News Room Post

The Kashmir Files: प्रकाश राज के फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को बकवास बताने पर भड़के अनुपम खेर, बोले- अपनी औकात…

The Kashmir Files: फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो थिएटर भीड़ से भरे नजर आए। कई हफ्तों तक फिल्म की टिकटों के लिए लोग लंबी लाइन में खड़े दिखे। ऐसा भी दृश्य सामने आया जब फिल्म देखने के बाद लोग बिलख-बिलख कर रोते हुए नजर आए।

The Kashmir Files

नई दिल्ली। बीते साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दिखाया गया था। फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर जुल्म को इस तरह से दर्शाया गया था कि ये लोगों के सीधे दिलों पर असर कर रही थी। फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो थिएटर भीड़ से भरे नजर आए। कई हफ्तों तक फिल्म की टिकटों के लिए लोग लंबी लाइन में खड़े दिखे। ऐसा भी दृश्य सामने आया जब फिल्म देखने के बाद लोग बिलख-बिलख कर रोते हुए नजर आए।

पर्दे पर ब्लॉकबस्टर रही इस फिल्म ने चर्चे हर किसी की जुबां पर हो रहे थे। यहां तक की राजनीतिक दलों द्वारा भी फिल्म को लेकर काफी बयान दिए गए। यूं तो फिल्म सुपरहिट रही लेकिन कई लोगों द्वारा फिल्म को लेकर खराब और माहौल खराब करनी वाली बताया गया। इन लोगों में साउथ फिल्म एक्टर प्रकाश राज भी शामिल रहें। एक्टर प्रकाश राज ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बकवास बताया था। अब प्रकाश राज द्वारा कश्मीर फाइल्स को बकवास बताने पर एक्टर अनुपम खेर का तीखा बयान सामने आया है।

बता दें, एक्टर अनुपम खेर फिल्म कश्मीर फाइल्स में लीड एक्टरों में शामिल थे। एक्टर को इस फिल्म में की गई एक्टिंग के लिए काफी तारीफें भी मिली थी लेकिन अब प्रकाश राज द्वारा फिल्म कश्मीर फाइल्स को बकवास बताने पर अनुपम खैर ने गुस्सा जताया है। अनुपम खेर ने बिना नाम लिए हुए प्रकाश राज पर हमला बोला और कहा ‘लोग अपनी-अपनी औकात की बात करते हैं, कई लोग ऐसे हैं जो कि पूरा जीवन सच बोलकर जीते हैं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें झूठ बोलकर रहना पड़ता है।’

आगे अनुपम खैर कहते हैं कि ‘मैं ऐसा इंसान हूं जो कि सच बोलकर जिंदगी जी रहा है। जिन लोगों को झूठ बोलकर जीवन बिताना है वो बीताएं।’ खैर इस पूरे बयान के बीच अनुपम खेर ने किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन माना जा रहा है एक्टर का ये हमला प्रकाश राज पर ही है।

Exit mobile version