नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भंयकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज वनराज को फोन करता है और डिंपी और समर की शादी की बात करता है। वो कहता है कि मेरी और अनुपमा की वजह से डिंपी और समर की शादी पर असर नहीं पड़ना चाहिए और मैं जल्द ही अनुपमा से मिलने के लिए भी आऊंगा, क्योंकि मैं आज भी अनुपमा से बहुत प्यार करता हूं।
अनुपमा देगी वनराज को ताना
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की खुशी का ठिकाना नहीं है। वो भगवान को शुक्रिया अदा करती है। वनराज और बा को छोड़कर सभी लोग खुश हैं। उधर अनुज के जाने के बात सुनकर माया बौखला जाती है और अनुज से कहती है कि आप नहीं जा सकते। वो कहती है कि छोटी के स्कूल में माता-पिता को बुलाया है। पाखी अनुज से कहती है कि मीटिंग हर महीने होती है, आपके और मम्मी के लिए मिलना ज्यादा जरूरी है। जिसके बाद पाखी माया को सुनाती है कि तुम्हारी एक तरफा लव स्टोरी से कुछ नहीं होने वाला है। तुम जैसी औरतें किसी का घर तोड़ देती हो या पति को छीनने की कोशिश करती हो, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला।
डिंपी मागेगी अनुपमा से माफी
शाह हाउस में वनराज अनुपमा से कहता है कि इस बार भी अनुज धोखा देगा, वो नहीं आएगा। अनुपमा कहती है कि भरोसा और प्यार कमाया जाता है और आपने तो कुछ भी नहीं कमाया और मेरे अनुज पर सवाल उठाने की जरूरत नहीं है। काव्या भी अनुपमा को सपोर्ट करती है। जिसके बाद वनराज कहता है कि डिंपी और समर दोनों ही बदतमीज हैं, क्या पता कल को शादी 1 साल, 1 महीने चले। ये दोनों ही ऐसे हैं। अनुपमा कहती है कि डिंपी की तरफ से मैं खर्चा करूंगी लेकिन डिंपी अनुपमा को टोक देती है और कहती है कि कोई जरूरत नहीं है, अनुज सर ने जिम्मेदारी है तो खर्चा भी करेंगे। आने वाले एपिसोड में माया अनुज के नाम का सिंदूर और मंगलसूत्र पहनती है।