News Room Post

Anupama 10 May 2023: काव्या ने छोड़ा घर तो वनराज को आया हार्ट अटैक, अस्पताल के बिस्तर पर भी कर रहा अनु को याद

नई दिल्ली। नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अधिक पाखी पर भड़कता है। वो कहता है कि लव गुरु बनने चली थी, और देखो क्या हो गया। अनुज ने खुद ही आने से मना कर दिया। बरखा कहती है कि अनुज अनुपमा और शाह परिवार से थक गया था, इसलिए उसने माया को चुना है, बेचारा करता भी क्या।

काव्या ने छोड़ा घर

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या घर छोड़कर जा रही हैं। वो कहती है कि जब मेरा और अनिरुद्ध का रिश्ता ठीक नहीं था, तब वनराज हमारे बीच आया। मुझे पता था कि ये गलत है लेकिन इंसान गलतियां करते हैं। हमें भी दुख होता है लेकिन वो किसी को नहीं दिखता। मैं वनराज के प्यार में इतनी पागल हो गई थी कि 4 साल तक अनुपमा के साथ धोखा कर उसी के घर में सहेली बनकर आती रही। ये गलत था, लेकिन उसके पीछे मेरा दुखा था, मुझे प्यार और देखभाल चाहिए थी। शादी के बाद मैंने इस घर को संभालने की कोशिश की, दिलों में जगह बनाने की कोशिश की। लेकिन कुछ भी ठीक से नहीं रहा। बापूजी काव्या को रोकने की कोशिश करती है लेकिन काव्या कहती है कि जहां मेरा पति ही मेरी इज्जत नहीं करता है, वहां रहने का क्या फायदा। वो सभी से विदा लेती है लेकिन तभी वनराज सभी के सामने काव्या से बदसलूकी करता है। वो कहता है कि जा रही हो तो, वापस मत आना। काव्या वनराज को बद्दुआ देती है कि एक दिन ऐसा आएगा जब, तुम अकेले रह जाओगे, कोई तुम्हारे पास नहीं होगा।

वनराज को आया हार्ट अटैक

काव्या के जाने के बाद वनराज अचानक से गिर जाता है और सभी लोग परेशान हो जाते हैं। बा अनुपमा को फोन कर बताती है कि वनराज की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। अनुपमा अस्पताल पहुंचती है तो बा अनुपमा से लिपट कर रोती है। डॉक्टर्स बताता है कि वनराज को हार्ट अटैक आया है और अगर थोड़ी देर होती तो जान पर आ सकती थी। सभी लोग वनराज से मिलते हैं। वनराज सीधा अनुपमा के बारे में पूछता है।बाहर अनुपमा पाखी को समझाती हैं। वो कहती है कि वनराज को कुछ नहीं होगा, क्योंकि वो बहुत मजबूत हैं।

 

Exit mobile version