News Room Post

Anupama 11 August 2023: शाह परिवार के हुए हिस्से, एक छत के नीचे ही अलग-अलग रहेंगे डिंपी और समर

anupama-dimpi

नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में आए-दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिससे दर्शकों का मनोरंजन बरक़रार रहता है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा शाह हाउस पहुंचती है, जहां डिंपी पहले से ही राशन पानी लेकर तैयार है। अनुपमा उसे आराम से बात करने  के लिए कहती है, लेकिन डिंपी अनुपमा से बदसलूकी करती है। वो कहती है कि आपकी वजह से मालती देवी ने हमें नौकरी से निकाल दिया।

डिंपी ने घर में किए दो-फाड़

आज के एपिसोड में डिंपी का घमासान जारी है, तो दूसरी तरफ अनुज अंकुश का समझाता है कि रोमिल गलत रास्ते पर जा रहा है। डिंपी को बदतमीजी का दौरा पड़ता है और वो सभी घरवालों को लपेटी है। डिंपी कहती है कि आप खुद को अनुज जैसे अमीर इंसान के साथ शादी करके बैठी हैं और उसके पैसों पर मौज कर रही है लेकिन हमें तो कमाना पड़ेगा। या समर भी अपने भाई की तरह नौकरी छोड़ घर पर बैठ जाए,या अपने पिता की तरह 50 साल की उम्र में भी पैसों को तरसे। बा पूरे दिन कुड-कुड करती रहती है, तो बाबूजी अपने आखिरी दिन गिन रहे हैं। बा और बाबूजी के बारे में सुनकर अनुपमा अपना आपा खो देती है और डिंपी को चांटा जड़ देती है। अनुपमा चिल्लाकर कहती है कि दूसरों में कमियां निकालने से पहले खुद को देख, तूने इस घर के लिए क्या किया है। वो समर से सवाल करती है कि डिंपी ने क्या किया है इस घर के लिए। अब दोनों के मुंह पर ताला है और कोई भी कुछ नहीं बोलता।

अनुज ने संभाला अपना बिजनेस

दूसरी तरफ अनुज कहता है कि अगर रोमिल को यहां रहना है, तो तमीज से रहना होगा। वो अंकुश और बरखा से कहता है कि ये मत सोचना कि मुझे कुछ नहीं पता है, अब मुझे मेरे बिजनेस को आगे ले जाना है और उसके लिए मैं सभी से एक-एक करके मिलूंगा। वहीं शाह हाउस में अनुपमा डिंपी और समर को घर से बाहर निकलने का फरमान सुना देती है लेकिन डिंपी कहती है कि उसे इस घर का हिस्सा चाहिए। वो कोर्ट जाने तक की धमकी देती है। अनुपमा को डिंपी की बातों पर यकीन नहीं होता। समर भी कुछ नहीं कहता है। अब डिंपी और समर एक ही घर के नीचे अलग रहेंगे।

 

Exit mobile version