नई दिल्ली। छोटे पर्दे का शो ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहता है। शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज सेल्फ गिल्ट में है क्योंकि अनुपमा अनुज के मैसेज का जवाब नहीं दे रही है। वो अंकुश से कहता है कि मैं अनुपमा को सारी खुशियां देना चाहता था लेकिन मैंने ही उसे जिंदगी भर का गम दे दिया, वो भले ही मुझे माफ कर दे लेकिन मैं इस बोझ के तले नहीं जी पाऊंगा…मैं मर जाऊंगा..।
अनुज को आएगा गुस्सा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि शो में 13 तीन का लीप आता है और अनुपमा समर की चीजों को देख रही है। वो समर के कपड़े, बांसुरी, और उसका बाकी सामान देख रही है और उसे याद कर रही है। तभी उसे एहसास होता है कि समर उसके सामने है। अनुपमा समर से कहती है कि मैं अच्छी मां नही बन पाई क्योंकि मैं अपने ही बच्चे को बुरी नजर से नहीं बचा पाई लेकिन समर कहता है कि उसकी उम्र यहीं तक लिखी थी और लिखी हुई चीज को कोई नहीं मिटा सकता है। वो एक दिन सबको जाना होता है, कोई भी अमर नहीं होता है, तो किसी के जाने का दुख क्यों। अनुपमा समर के भीख मांगती है कि वो वापस आ जाए लेकिन समर कहता है कि मैं आपसे ज्यादा दुखी हूं, क्योंकि मैं आपको रोते हुए नहीं देख पाता। अब समर वादा लेता है कि जब भी मुझे याद करोगे तो हंस कर याद करोगे और मेरे बच्चे का भी ध्यान रखना होगा। अब अनुपमा खुद से वादा करती है कि वो पूरे परिवार को संभालेगी और समर को मुस्कुरा कर याद करेगी। जिसके बाद अनुपमा सबको अपने सपने के बारे में बताती है और सभी लोग अपना दर्द कम करने की कोशिश करते हैं।
दूसरी तरफ अनुज परेशान है क्योंकि उसे समझ नहीं आ रहा है कि अनुपमा उसके साथ ऐसा क्यों कर रही है। वो अंकुश से कहता है कि अनुपमा घर नहीं आ रहा है, मेरे फोन नहीं उठा रही है, मुझसे बात नहीं कर रही है, कही उसने मुझे छोड़ तो नहीं दिया। तभी अनुपमा की एंट्री होती है, जो दोबारा अनुज से मुंह फेरकर छोटी के पास चली जाती है। अब अनुज और ज्यादा बौखला जाता है। आने वाले एपिसोड में भयंकर ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि अब अनुपमा समर की मौत की लड़ाई लड़ेगी और भी एक मजबूत पॉलिटिशियन से। इस लड़ाई में अनुज उसका हाथ देगा लेकिन वो मना कर देगी। गुंडे केस वापस लेने के लिए काव्या को किडनैप कर लेंगे।