नई दिल्ली। छोटे पर्दे का शो ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहता है। शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी नहीं मिल रही है लेकिन अनुपमा को यकीन हो गया है कि पाखी को गायब करने में अधिक का हाथ नहीं है। वहीं रोमिल कुछ है जो छिपा रहा है। वो बार-बार पुलिस के नाम से डर रहा है।
आज है अनुज का जन्मदिन
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और बाकी सभी लोग पाखी को लेकर परेशान है। अधिक जेल से छूट चुका है और अधिक को देखकर रोमिल के तोते उड़ गए हैं। रोमिल को लगता है कि अधिक को अगर पुलिस ने छोड़ दिया है, तो उसके फंसने के चांस ज्यादा हैं। अब रोमिल कांपने लगता है। तभी पुलिस का मैसेज अनुज को आता है कि वो घर आने वाली है, और सबसे पूछताछ करने वाली है। अब रोमिल का डर चेहरे पर आ जाता है और अनुपमा भांप लेती है कि रोमिल कुछ तो छिपा रहा है, लेकिन वो उस वक्त कुछ नहीं कहती।जिसके बाद अनुपमा अनुज को जन्मदिन की बधाई देती है और कार्ड और गुलाब पर अपने दिल की बात लिखती है। अनुज इमोशनल हो जाता है और ऐसी परिस्थिति में भी जन्मदिन याद रखने के लिए थैंक्स बोलता है।
अगले दिन जन्माष्टमी है और शाह हाउस और कपाड़िया हाउस में फेस्टिवल की तैयारी हो रही है। रोमिल अब मामला को बढ़ता देख घबरा गया है। वो चोरी-छिपे घर से निकलने की कोशिश करता है लेकिन अनुपमा उसे देख लेती है। वो रोमिल का पीछा करती है और एक घर में पहुंच जाती है। जहां उसे पाखी का सामान मिलता है लेकिन पाखी नहीं। अब आगे आने वाले एपिसोड में रोमिल सच उगलने वाला है।