News Room Post

Anupama 12 June 2023: शादी के एक दिन बाद ही डिंपी दिखाएगी असली रंग, कमरे को लेकर करेगी घमासान

anupama

नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि डिंपी का शाह हाउस में गृह प्रवेश हो चुका है और आते ही डिंपी और बा में तीखी बहस होती है जिसके बाद सबको पता चलता है कि काव्या मां बनने वाली है। वनराज उसे शाह हाउस में ही रहने के लिए कहता है लेकिन डिंपी को बुरा लगता है। उसे लगता है कि शादी से ज्यादा लोग काव्या की प्रेग्नेंसी से खुश हैं।

समर होगा गुस्सा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज के पिता बनने की खबर सुनकर समर भड़क जाता है। वो कहता है कि लोग क्या कहेंगे, ससुर बनते ही आप पिता बन गए। डिंपी भी गुस्से में कहती है कि यहां हमारी शादी को एख घंटा नहीं हुआ, लेकिन अब ये पता चल रहा है कि मेरा छोटा देवर या ननद आने वाली है, लोग क्या कहेंगे। अनुपमा कहती है कि मां बनने की उम्र नहीं होती है और ये काव्या का पहला बच्चा है। वनराज भी कहता है कि मुझे लोगों के कुछ भी कहने से कोई मतलब नहीं है लेकिन काव्या अब यहीं रहेगी। वनराज का सपोर्ट पाकर काव्या खुश होती है लेकिन कहती है कि इस बात को एक्सेप्ट करने में लोगों को समय लगेगा और हम उन्हें थोड़ा टाइम देते हैं। बा अनुपमा को ताना देती है कि घर में एक खुशखबरी आई, तो दूसरी ये शोक मनाने वाली बहू आई। तू तो मेहमानों की तरह चली जाएगी और अमेरिका से वापस भी नहीं आएगी। झेलना को मुझे पड़ेगा।


तीनों के बीच फंसी अनुपमा

दूसरी तरफ अनुज अनुपमा के ख्यालों में गुम है और माया अनुज से सवाल करने आ जाती है। वो कहती है कि अनुपमा में ऐसा क्या है, जो मुझमें नहीं है, क्यों उसे आपसे कोई शिकायत नहीं है। अनुज कहता है कि क्योंकि वो मेरी अनुपमा। उसे मुझपर विश्वास है और मेरी मजबूरी को भी समझती है। मैं हमेशा उसके वापस आने का इंतजार करूंगा लेकिन कभी हमारे बीच किसी तीसरे को नहीं आने दूंगाा। माया कहती है कि अगर अनुपमा वापस ही नहीं आई तो। अनुज कहता है कि 26 साल उसका इंतजार किया है और अब तो वो भी मुझसे प्यार करती है। पूरी जिंदगी उसके इंतजार में काट सकता हूं। जिसके बाद अनुज अनुपमा को मिलने के लिए बुलाता है, अनुपमा हां कर देती है लेकिन तभी गुरु मां का भी फोन आ जाता है और वो भी उसे बुलाती है। जिसके बाद बा भी अनुपमा को बुलाती है, अब अनुपमा फंस चुकी हैं।

Exit mobile version