News Room Post

Anupama 12 October 2023: शो में नए किरदार की एंट्री से बढ़ेगा पारा, अनुपमा की दहाड़ से हिलेगा सुरेश राठौर

anupama.jpg1

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का शो ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहता है। शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि  अनुज परेशान है क्योंकि उसे समझ नहीं आ रहा है कि अनुपमा उसके साथ ऐसा क्यों कर रही है। वो अंकुश से कहता है कि अनुपमा घर नहीं आ रहा है, मेरे फोन नहीं उठा रही है, मुझसे बात नहीं कर रही है, कही उसने मुझे छोड़ तो नहीं दिया।


अनुपमा ने अनुज को किया खुद से दूर

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अभी भी अनुज से बात नहीं कर रही है। अनुज पहले तो छिप-छिपकर अनुपमा को देखता है लेकिन फिर हिम्मत करके उससे बात करने की कोशिश करता है। अनुज कहता है कि समर का जाने का दुख मुझे भी है लेकिन मैं फिर कह रहा हूं कि मैंने ये नहीं किया है।


अगर तुमको लगता है कि मैं दोषी हूं तो मुझे सजा दो..मैं तैयार हूं लेकिन मुझे अनदेखा मत करो। अनुज के इतना कहने पर भी अनुपमा कुछ नहीं कहती। वो पुलिस स्टेशन जाने की तैयारी करती है लेकिन अनुज भी साथ चलने को कहता है लेकिन अनुपमा मना कर देती है। वो कहती है कि इस लड़ाई में मेरा साथ वनराज देंगा क्योंकि उसने भी अपना बेटा खोया है…आपने नहीं। अब वनराज और अनुपमा मिलकर दोषियों को सजा दिलवाने का काम करेंगे। अब शो में नए किरदार की एंट्री हो गई है, जोकि कातिल सोनू राठौर का पिता सुरेश राठौर है और काफी अमीर और पहुंची हुई चीज है।

शो में नए किरदार की एंट्री

सुरेश राठौर अनुपमा और वनराज से मिलने के लिए पहुंच जाता है। पहले तो वो अनुपमा और वनराज से माफी मांगता है लेकिन बाद में पैसे ऑफर करने के साथ-साथ धमकी देता है। वो कहता है कि आपका इतना बड़ा परिवार है, आपको ध्यान भी देना होगा, क्यों कोर्ट-कचहरी के चक्कर में पड़ रहे हैं। वो कहता है कि जो चाहिए वो दे दूंगा।


अनुपमा उससे उसका बेटा मांगती है लेकिन सुरेश राठौर कहता है कि ये मेरा एकलौता बेटा है और मैं उसे जेल नहीं जाने दूंगा। वनराज भड़क जाता है और  सुरेश राठौर को धमकी देता है कि वो उसके बेटे को सजा दिलवाकर रहेगा। वो कहता है कि उसने अपना 25 साल का बेटा खोया है। अब अपनी बेइज्जती का बदला सुरेश राठौर लेगा और काव्या को पहला निशाना बनाएगा।

Exit mobile version