News Room Post

Anupama 14 March 2023: सबके सामने माया लगाएगी अनुपमा पर लांछन, खुद अनुज भी नहीं करेगा सपोर्ट

anupama

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज और अनुपमा के बीच भयंकर झगड़ा होता है। अनुज अनुपमा से कहता है कि तुम्हारे तीनों बच्चे तुम्हारे साथ हैं, तो तुम्हें दुख क्यों होगा, मेरी एक बच्ची थी, वो भी छिन गई। तुम्हारे पास तुम्हारा परिवार है लेकिन मेरे पास सिर्फ छोटी है। अनुपमा कोई जवाब नहीं देती है। कुछ देर बाद अनुपमा समझाती है कि ये छोटी को समझाने का मौका है और माया को भी, कि छोटी की खुशी हमारे साथ है।

छोटी के आने की तैयारी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज छोटी के स्वागत की तैयारी करते हैं, दोनों घर को सजाते हैं और केक बनाते हैं लेकिन दोनों के मन में अजीब सा डर है। बरखा कहती है कि माया छोटी के नाम पर सौदेबाजी भी कर सकती है और इस घर में दोबारा भी रुक सकती है। अनुपमा कहती है कि छोटी और अनुज की खुशी के लिए मैं ये शर्त भी मानने को तैयार हूं। जिसके बाद छोटी का मैसेज आता है कि उसे सब लोगों से मिलना है।सभी लोग कपाड़िया हाउस आकर छोटी के आने का इंतजार करते हैं।

अनुपमा पर इल्जाम लगाएगी माया

छोटी घर में माया के साथ आती है और अनुज और अनुपमा से लिपट जाती है और कहती है कि माया के साथ जाने से पहले वो सबसे मिलना चाहती थी। जिसके बाद सभी लोग छोटी से मिलते हैं। इसी बीच माया को लगता है कि अनुज उसे खुद इस घर में रोकेगा और सब लोग उससे रोकने के लिए भीख मांगेंगे लेकिन अनुपमा माया के सामने हाथ जोड़कर छोटी को नहीं ले जाने के लिए कहती है


लेकिन माया उल्टा अनुपमा पर इल्जाम लगाती है कि उसने छोटी को कभी अपनी बेटी नहीं माना। माया कहती है कि तुमने सिर्फ अपने तीन बच्चों को चाहा है और उनकी जिम्मेदारी निभाई है, मेरी बेटी की नहीं।

Exit mobile version