News Room Post

Anupama 15 September 2023: गुरुमां और अनुज का है खून का रिश्ता!, अब अनुज को अपना बेटा मानने लगेगी मालती देवी

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का शो ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहता है। शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि वनराज को पता चलता है कि ये सब रोमिल की वजह से हुआ है तो वो फट पड़ता है। वो अंकुश और रोमिल को खूब सुनाता है। वनराज कहता है कि अब तो रोमिल जेल जाएगा और वही इसकी अक्ल ठिकाने आएगी। अंकुश कहता है कि हम रोमिल को समझाएंगे, लेकिन वनराज कहता है कि रोमिल ने कांच का गिलास नहीं तोड़ा है, जो माफ कर दूं।

गुरुमां को लगा है सदमा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि गुरुमां की हालत देखकर सभी लोग दंग है। बा और बापूजी को यकीन नहीं हो रहा है कि ये मालती देवी है। अनुपमा गुरुमां से होश आने के बाद बात करने की कोशिश करती है लेकिन मालती देवी किसी को पहचान नहीं रही है और न ही कुछ बोल रही है। अनुपमा समझ गई है कि गुरुमां की हालत ठीक नहीं है। इसी बीच पुलिस आती है और पुलिस के आते ही रोमिल अनुज के पैरों में गिर जाता है और जेल न भेजने के लिए भीख मांगता है लेकिन अनुज साफ इनकार कर देता है। वनराज भी रोमिल को घसीटकर पुलिस के कदमों में फेंक देता है लेकिन पाखी आकर सारा मामला पलट देती है। वो कहती है कि उसे अपनी शिकायत वापस देनी है और किसी तरह की कंप्लेंट नहीं करना चाहती है। वनराज और बाकी सभी लोग हैरान हो जाते हैं लेकिन पाखी समझ गई है कि ये सब रोमिल ने बचपने में किया है, वो मन का बुरा नहीं है।

पाखी ने किया रोमिल को माफ

पाखी कहती है कि रोमिल मुझे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था। उसने मेरा पूरा ध्यान रखा था और मुझे लगता है कि इस घर में सब ने गलतियां की है और सबको मौका भी मिला है, तो रोमिल को भी मिलना चाहिए। अनुपमा भी पाखी की बात से राजी होती है और रोमिल को माफ करती है, जिसके बाद पाखी अपने दोनों भाईयों के साथ-साथ रोमिल को भी राखी बांधती है। इसी बीच अनुज मालती देवी को लेकर बात करता है और कहता है कि वो नहीं चाहता कि मालती देवी यहां रहे। अनुज कहता है कि डॉक्टर को दिखाने के बाद मालती देवी को कहीं और शिफ्ट करना होगा। हालांकि उसने आखिरी फैसला अनुपमा पर छोड़ दिया है। डॉक्टर बताते हैं कि गुरुमां को मेमोरी लॉस हुआ है, और याद दिलाया जाए तो ये ठीक हो सकती हैं। आने वाले एपिसोड में मालती देवी अनुज को अपना बेटा मानने लगेगी और उसी के पीछे पड़ जाएगी।

 

Exit mobile version