News Room Post

Anupama 17 March 2023: नम आंखों से अपने कलेजे के टुकड़े को विदा करेंगे अनुज-अनुपमा, छोटी के साथ माया ले जाएगी घर का सुख-चैन

Anupama 17 March 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि माया कहती है कि तुम दोनों बहुत अच्छे माता-पिता हो लेकिन किस्मत मेरे साथ है। अनुपमा कहती है कि जब तक छोटी तुम्हारे साथ है, तभी तक किस्मत तुम्हारे साथ है। जिसके बाद अनुपमा छोटी के साथ बिताने के लिए समय मांगती है

TV

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज कहता है कि वो अपनी बेटी को माया से वापस लेकर रहेगा लेकिन अनुपमा कहती है कि एक तरफ से आप खीचेंगे और दूसरी तरफ से माया, छोटी टूट कर रह जाएगी। अनुज अनुपमा के मां होने पर सवाल उठाता है। अनुपमा कहती है कि हां मैं बहुत बुरी मां हूँ, लेकिन मैं सिर्फ अपनी बेटी के बारे में सोच रही हूं। आज के एपिसोड में छोटी घर से चली जाएगी।

नम आंखों से होगी छोटी की विदाई

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि माया कहती है कि तुम दोनों बहुत अच्छे माता-पिता हो लेकिन किस्मत मेरे साथ है। अनुपमा कहती है कि जब तक छोटी तुम्हारे साथ है, तभी तक किस्मत तुम्हारे साथ है। जिसके बाद अनुपमा छोटी के साथ बिताने के लिए समय मांगती है लेकिन माया कहती है कि आधे घंटे में निकलना है। अनुपमा आधे घंटे में पूरी जिंदगी जीना चाहती है। वो और अनुज मिलकर छोटी को अपने हाथ से खिलाते हैं और बाकी सभी लोग छोटी को गिफ्ट देते हैं। जिसके बाद माया टोकते हुए कहती है कि उसकी फ्लाइट का टाइम हो रहा है।

अनुज की हालत है बहुत खराब

अनुपमा छोटी की नजर उतारती है और  टीका करती है। दोनों के लिए छोटी को विदा करना बहुत मुश्किल हो रहा है। दोनों आंसूओं से छोटी को विदा करते हैं।जाते-जाते माया कह कर जाती है कि वो छोटी को इतना प्यार देगी कि वो कभी इस घर में आने का भी नहीं सोचेगी। अब अनुज की हालत बहुत खराब है। वो छोटी के खिलौनों को देख देखकर रोता है और उसकी हालत देखकर अनुपमा खुद को संभाल नहीं पा रही है।

Exit mobile version