News Room Post

Anupama 17 August 2023: बरखा-अधिक की पोल-पट्टी खोलेगा अनुज तो बदला लेने के लिए अधिक करेगा पाखी से मारपीट

anupama.jpg1

नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में आए-दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिससे दर्शकों का मनोरंजन बरक़रार रहता है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि शाह हाउस में वनराज समर से कहता है कि एक बेटे को कई रोल अदा करने होते हैं। पति भी, बेटा भी और बाप भी। किसी भी रिश्ते में थोड़ी ही ढील सब कुछ हिलाकर रख देती है। जरूरी नहीं है कि कुछ बोलकर रिश्ते को बिगाड़ कर जाए..। लेकिन समय पर न बोलना भी चीजों को बिगाड़ देता है

रोमिल लेगा अनुज और अनुपमा से बदला

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि रोमिल का तमाशा जारी है। वो अनुज और अनुपमा से भाषण नहीं देने के लिए कहता है और चीजों को तोड़ने लगता है। अंकुश रोमिल को संभालने की कोशिश करता है लेकिन रोमिल अंकुश की भी बेइज्जती करता है। वो बार-बार घर छोड़ने की धमकी देता है। अनुपमा गुस्से में कहती है कि घर छोड़ना है न, तो निकलो अभी घर से, कहां जाओगे, कौन रखेगा तुम्हें। आटे-दाल का भाव मालूम है तुमको, वो छोड़ो क्या कमाओगे और क्या खाओगे। अनुपमा कहती है कि भगवान ने तुम्हें छत और पिता दिए हैं..उनका शुक्रिया करो। अंकुश रोमिल को सॉरी बोलने के लिए कहता है। रोमिल अंकुश के दबाव में आकर सॉरी बोल देता है..। अब सॉरी सुनकर बरखा और अधिक परेशान हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि इतने तमाशे के बाद अनुज और अनुपमा रोमिल को बाहर का रास्ता दिखा देंगे, लेकिन यहां पासा पलट गया है। अब रोमिल भी अनुज और अनुपमा से अपनी बेइज्जती का बदला लेने वाला है।


अधिक पाखी पर उठाएगा आसान

दूसरी तरफ डिंपी ने किचन में लकीर खींच दी है और उसे दो हिस्सों में बांट दिया है। बा ये देखकर हैरान हो जाती है। किंजल बा को समझाने की कोशिश करती है कि अब इन चीजों के साथ डील करना सीखना होगा। वहीं कपाड़िया हाउस में अनुज बरखा और अधिक की क्लास लगा देता है। बरखा अनुज से बात करती है कि वो भी बिजनेस में मदद करना चाहती है। अनुज कहता है कि आप लोग जितनी मदद करना चाहते थे, कर चुके हैं। वो पिछली सारी फाइल लाकर दोनों के मुंह पर दे मारता है। इतना ही नहीं अनुज पाखी की तारीफ करता है और ये तारीफ अधिक और बरखा को बर्दाश्त नहीं होती है। अब अपनी खुन्नस निकालने के लिए पाखी पर हाथ उठाएगा।

Exit mobile version