News Room Post

Anupama 18 December 2023 Written Updates: सारे रिश्तों को पीछे छोड़ अनुपमा ने भरी अमेरिका की उड़ान, अनुज-छोटी से भी टूटा रिश्ता

नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि वनराज अनुपमा को खूब सुनाता है कि जो हुआ उसकी वजह से हुआ, लेकिन इस बार अनुज भी अनुपमा का विश्वास  नहीं करेगा, और छोटी की बातों में आकर अनुपमा से अलग हो जाएगा। अनुपमा समझाने की कोशिश करेगी कि छोटी से भी उतना ही प्यार करती है लेकिन इस बार अनुज किसी की नहीं सुनेगा।


मझधार में फंसी अनुपमा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि छोटी एक बार फिर अनुपमा को गलत साबित करती है कि वो उससे प्यार करती हैं। छोटी कहती है कि आप मेरी सौतेली मां हो और परी आपकी सगी पोती, इसलिए आपने पहले उसे बचाया और मुझे धक्का दे दिया। अनुपमा कहती है कि धक्का इसलिए दिया क्योंकि तुम आगे आती तो गाड़ी खाई में गिर जाती है। छोटी के आरोप सुनकर अनुज भी हैरान हो जाता है और मालती देवी को बोलने का मौका मिल जाता है।


वो कहती है कि मैं तो पहले से कहती थी कि अनुपमा ने शाह परिवार के आगे अपने घर को नहीं देखा, उसने अनुज और छोटी को हमेशा पीछे रखा है। अब अनुपमा चीख-चीख कर कहती है कि ऐसा नहीं है लेकिन कोई उसकी बात पर यकीन नहीं करता है।


शो में आएगा लीप

अब अनुज को छोटी की बातों पर यकीन हो जाता है और अनुपमा से सवाल करता है कि वो ऐसा कैसे कर सकती हैं। अनुज अनुपमा को छोटी और परी में से एक को चुनने के लिए कहता है लेकिन अनुपमा किसी एक को नहीं चुन पाती है क्योंकि वो दोनों से बराबर प्यार करती है। अनुपमा को भी बुरा लगता है कि अनुज को उसपर विश्वास नहीं है। अनुज अनुपमा पर उसकी अनदेखी करने का भी आरोप लगता है। वो कहता है कि शाह परिवार के आगे तुमने मेरी इज्जत भी नहीं की। मुझे लगा कि कभी तो ऐसा होगा कि जब तुम हमें पहले नंबर पर रखोगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ…।अह शो में लीप आने वाला है और अनुपमा फाइनली अमेरिका की उड़ान भरने वाली है।

 

 

Exit mobile version