News Room Post

Anupama 18 May 2023: पूजा के हवन कुंड में जलेगा अनुपमा का मन, माया और अनुज की करीबी देखकर टूट जाएगी अनु

Anupama 18 May 2023:आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज के देखकर सभी लोग मुंह बना लेते हैं। अनुपमा कहती है कि आज खुशी का मौका है,  सबके चेहरे उदास क्यों है। घर में शादी का माहौल है, चलिए पूजा शुरू करते हैं।

नई दिल्ली। नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि छोटी आकर अनुज को अपने साथ ले जाने की कोशिश करती हैं। छोटी को देखकर अनुपमा उसे गले लगा लेती है और उसपर प्यार लुटाती है। लेकिन छोटी कुछ नहीं बोलती । अनुपमा कहती है कि तुझे बहुत मिस किया, तेरी बहुत याद आई लेकिन छोटी तो किसी बात का जवाब ही नहीं देती है। अनुपमा को बुरा लगता है कि छोटी भी अब बदल गई है। तभी माया भी आ जाती है और छोटी दोनों को मम्मी-पापा कहकर अंदर ले जाती है।

पूजा का माहौल हुआ गरम

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज के देखकर सभी लोग मुंह बना लेते हैं। अनुपमा कहती है कि आज खुशी का मौका है,  सबके चेहरे उदास क्यों है। घर में शादी का माहौल है, चलिए पूजा शुरू करते हैं। पूजा में अनुपमा के बैठने से पहले माया अनुज के बगल में बैठ जाती है। ये देखकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं। अनुपमा सबसे पीछे बैठ जाती है। किंजल और काव्या ये देखकर परेशान हो जाते हैं। किजंल कहती है कि जिंदगी किस पल बदल जाए कहा नहीं जा सकता है। मम्मी के लिए ये देखना कितना मुश्किल हो रहा होगा। तोशू कहता है कि अनुज को आना था तो अकेले भी आ सकते थे, लेकिन माया को लाने की क्या जरूरत है। इसी बीच अनुपमा पूजा के लिए फूल जाने के जाती है और बीच में गिर जाती है लेकिन अनुज उसे बाहों में भर लेता है। दोनों बहुत करीब आ जाते हैं लेकिन तभी माया बीमार होने का नाटक करती है और अनुज अनुपमा को छोड़कर माया को पानी पिलाता है। ये देखकर अनुपमा टूट जाती है और बाकी सभी लोग हैरान हो जाते हैं।

पाखी-डिंपी में होगी भिड़ंत

वनराज माहौल को शांत करने की कोशिश करता है और अनुपमा को दूसरे फूल जाने के लिए कहता है। अनुपमा अकेले कोने में सिसकने लगती है। वो खुद से कहती है कि रोना नहीं है।काव्या भी अनुपमा का हौसला बढ़ाने के लिए आती है। वो कहती है तुम्हें रोना नहीं है, तुम्हें ठीक होना होगा। उधर पाखी सारा गुस्सा डिंपी पर निकाल देती है कि मम्मी को परेशानी तुम्हारी वजह से हो रही है। न तुम अनुज को बुलाती, और न माया साथ आती है। डिंपी कहती है कि मैंने सिर्फ अनुज को बुलाया था माया को नहीं। लेकिन किंजल दोनों को शांत करा देती हैं। आने वाले एपिसोड में शादी के फंक्शन कपाड़िया हाउस से करने की बात होती है।

 

Exit mobile version