नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुज को छोटी की बातों पर यकीन हो जाता है और अनुपमा से सवाल करता है कि वो ऐसा कैसे कर सकती हैं। अनुज अनुपमा को छोटी और परी में से एक को चुनने के लिए कहता है लेकिन अनुपमा किसी एक को नहीं चुन पाती है क्योंकि वो दोनों से बराबर प्यार करती है।
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा के बीच जंग जारी है। अनुज कहता है कि मैंने 26 तुम्हारा इंतजार किया और तुम्हें लगा कि मैं कहा जाऊंगा..। तुमको आज भी अपने एक्स पति और बच्चों की चिंता है मेरी नहीं। वनराज के साथ तुमने इतने साल बिताए हैं, वो तुम्हारा पहला प्यार था तो दूर होना मुश्किल होगा। अनुपमा कहती है कि ऐसा कुछ नहीं हैं। अनुज सबके सामने ही अनुपमा पर घिनौने आरोप लगाता है।
वो कहता है कि मैंने शादी करने में जल्दी कर दी, क्योंकि भले ही हमारी शादी हो गई लेकिन तुम शाह परिवार को अपने साथ ही ले आई। अंकुश अनुज को समझाने की कोशिश करता है लेकिन आज अनुज किसी की सुनने की मूड में नहीं है। वो लगातार अनुपमा से सवाल करता है लेकिन अनुपमा कहती है कि इतनी सारी बातें अपने अंदर दबा कर रखी थी..तो कहा क्यों नहीं..क्यों नहीं रोका।
अनुपमा ने तोड़ा रिश्ता
अनुपमा कहती है कि मैंने शादी करने से मना किया था लेकिन आपने ही दादी से शादी की थी, मैंने पूरी कोशिश की लेकिन कम पड़ गई…।वो कहती है मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं लेकिन जब रिश्ता बोझ बन जाए तो उसे तोड़ देना चाहिए। कम से कम नजरें मिलाने लायक तो रहेंगे। अनुज कहता है कि रिश्ता तोड़ने की बात नहीं की लेकिन अनुपमा अब अनुज को सारे बंधनों से मुक्त करती है और घर छोड़ने का फैसला लेती है। घर का कोई सदस्य अनुपमा को नहीं रोकता है क्योंकि अनुपमा खुद नहीं रुकना चाहती है क्योंकि वो अनुज पर जबरदस्ती का रिश्ता थोपना नहीं चाहती है। अब शो में बड़ा लीप आने वाला है।