News Room Post

Anupama 2 June 2023: निकली अनुपमा के बेटे समर की बारात, लेकिन दुल्हनियां डिंपी करेगी बड़ा बवाल

Anupama 2 June 2023: समर को सेहरा पहनाया जाता है, जो उसके मामा पहनाते हैं। अपने बेटे को दूल्हा बनते देख अनुपमा की आंखें खुशी से नम हो जाती है। हर कोई समर की बलाएं लेता है। अनुपमा समर को समझाती है कि शादी दो लोगों की होती है

anupama.jp2

नई दिल्ली।टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा और अनुज शादी की तैयारियों में लग जाते हैं और बरखा को डर सता रहा है कि बिजनेस के बारे में पता चलेगा तो क्या होगा। उधर बरखा मौका मिलते ही डिंपी को भड़काने का काम करती है। आने वाले एपिसोड में काव्या वनराज को अपनी प्रेग्नेंसी की बात बता देगी।

दर्द में है अनुज

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अंकुश अनुज से पूछता है कि वो कैसा है। अनुज कहता है कि वो ठीक है और खुद को संभाल लेग। अंकुश कहता है कि अपने भाई से मन हल्का कर सकता है। अनुज इमोशनल होकर कहता है कि इतने दिन से ऐसे जी रहा था जैसे दिल पर कोई पत्थर से मार रहा हो। लेकिन मैं खुश हूं कि अनुपमा मुझसे नफरत नहीं करती है, मैं चाहता हूं कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले। अंकुश भी दोनों के जल्द से जल्द मिलने की दुआ करता है। वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में भी शादी की तैयारियां चल रही हैं। अनुपमा, बा और बाकी सब शादी की तैयारियों में लगे हैं। वनराज समर को अपने कंधों पर बैठाकर लेकर आता है और कहता है कि उसकी जिंदगी की शुरुआत मेरे कंधों से हुई थी और आज भी उसके नए जीवन की शुरुआत मेरे कंधों से ही होगी। हर कोई समर को आशीर्वाद देता है। बा कहती है कि भगवान तेरी शादी इस घर की बाकी शादियों की तरह न हो। तोशू भी कहता है कि एक अच्छा पति बनना और जो गलती मैंने की वो मत करना, वरना माफी मिलनी तक मुश्किल हो जाएगी।


समर की निकली बारात

जिसके बाद समर को सेहरा पहनाया जाता है, जो उसके मामा पहनाते हैं। अपने बेटे को दूल्हा बनते देख अनुपमा की आंखें खुशी से नम हो जाती है। हर कोई समर की बलाएं लेता है। अनुपमा समर को समझाती है कि शादी दो लोगों की होती है और दोनों को बराबर सम्मान देना और कोई भी परफेक्ट नहीं होता है, तो कुछ गलतियां तुम माफ करना और कुछ वो करेगी। वो कहती है कि रिश्ता कोई एक नहीं संभालता, बल्कि दोनों संभालते हैं।जिसके बाद कान्हा जी का नाम लेकर बारात निकलती है। आने वाले एपिसोड में बरखा डिंपी को भड़काती है और डिंपी शादी में बड़ा तमाशा करेगी।

 

Exit mobile version