नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा ने अपनी खुशी से अनुज से रिश्ता तोड़ दिया है।अनुपमा कहती है कि मैंने शादी करने से मना किया था लेकिन आपने ही दादी से शादी की थी, मैंने पूरी कोशिश की लेकिन कम पड़ गई…।वो कहती है मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं लेकिन जब रिश्ता बोझ बन जाए तो उसे तोड़ देना चाहिए।
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि शो में 5 साल का लीप आ गया है और सब कुछ बदल गया है। अनुपमा की मां कांताबेन की मौत हो चुकी है और अनुपमा ने खुद को घर में कैद कर लिया है। वो लोगों को खाना बनाकर बेचती है और साथ ही अपना यूट्यूब चैनल चलाती है। वही शाह हाउस में भी सब कुछ बदल गया है।
वनराज की अच्छी नौकरी लग गई है और एक बार फिर पूरे घर पर वनराज और बा का राज है। बा डिंपी को परेशान कर रही है और उसे बिल्कुल अनुपमा की तरह बना दिया है। डिंपी का बेटा स्कूल जाने लगा है लेकिन वनराज और बा के प्यार ने उसे बिगाड़ दिया है। बापूजी बुड्ढी आंखों से सब कुछ देख रहे हैं, लेकिन चाहकर कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
अमेरिका चली अनुपमा
दूसरी तरफ अनुपमा अपना अज्ञातवास नहीं छोड़ रही है और देविका उसकी मदद करने के लिए आ चुकी है। देविका कहती है कि अमेरिका के होटल में शेफ की जरूरत है और मैंने तेरे यूट्यूब का लिंक डाल दिया है और उन लोगों ने तुझे नौकरी ऑफर की है। अब तुझे अमेरिका जाना है और नौकरी करनी है लेकिन अनुपमा मना कर देती है।वो आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है लेकिन देविका के समझाने पर वो अपना अज्ञातवास तोड़ रही है और अमेरिका जाने का फैसला लेती है। बापूजी को भी अनुपमा की फ्रिक है और वो देविका से अनुपमा का हाल-चाल लेता रहता है। अब अनुपमा अमेरिका पहुंच चुकी है।