नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा अपना अज्ञातवास नहीं छोड़ रही है और देविका उसकी मदद करने के लिए आ चुकी है। देविका कहती है कि अमेरिका के होटल में शेफ की जरूरत है और मैंने तेरे यूट्यूब का लिंक डाल दिया है और उन लोगों ने तुझे नौकरी ऑफर की है। अब तुझे अमेरिका जाना है और नौकरी करनी है लेकिन अनुपमा मना कर देती है।
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी घर की दहलीज पार नहीं कर पा रही है, अनुपमा कोशिश बहुत करती है लेकिन पुरानी बातें उसे घेर लेती हैं और उसे अनुज और छोटी की कही बातें याद आने लगती हैं। तभी कांताबेन आकर अनुपमा को समझाती हैं कि मैं मरी हूं तू नहीं, तूने क्यों जीना छोड़ दिया… जिदंगी तुझे दोबारा मौका दे रही है तो छोड़ मत,लेकिन अनुपमा कहती है कि मैं फिर हार जाऊंगी…लेकिन कांताबेन कहती हैं कि अमेरिका जाना तेरा नहीं मेरा भी सपना है। अब अनुपमा के अंदर हिम्मत आ गई है और वो अमेरिका की उड़ान भरने के लिए तैयार है।
अमेरिका पहुंची अनुपमा
अनुपमा अपना बैग पैक करके प्लेन में सवार हो चुकी है लेकिन पहली बार अनुपमा प्लेन में बैठी है तो उसे डर लग रहा है। अब प्लेन में अनुपमा को एक महिला मिलती है, जो उससे बात करती है। अब अनुपमा की सीट की बेल्ट खराब हो जाती है तो एयरलाइंस वाले उसे प्रीमियम क्लॉस में भेज देते हैं। अब अनुपमा अमेरिका पहुंच गई है लेकिन अमेरिका पहुंचते ही अनुपमा को बुरी खबर मिलती है। जिस होटल में उसे नौकरी करनी थी, उसे कानूनी तौर पर बंद कर दिया गया है। अब क्या करेगी अनुपमा।