News Room Post

Anupama 22 June 2023: नकुल की चाल की शिकार होगी अनुपमा, कांच पर डांस करने के लिए होगी मजबूर

anupama

नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा कहती है कि डिंपी की पगफेरे की रस्म होती है। अनुपमा खुद डिंपी और समर की आरती उतारती है और बा अपने हाथों से लड्डू बनाती है और दोनों को विदा करती है। उधर माया पगफेरे की तैयारी अकेले ही करती है, जिससे रूठे हुए अनुज को मनाया जा सके।

बा को है अनुपमा पर भरोसा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पारितोश सबसे कहता है कि वो अलग रहेगा, क्योंकि डिंपी रोज-रोज का क्लेश करेगी। तोशू कहता है कि रोज-रोज क्लेश से अच्छा है कि हम लोग अलग से रह ले। अनुपमाा कहती है कि तुम सोचने कब से लगा है और तूने भी तो बहुत सारे कांड किए हैं और तू कौन होता है अकेला फैसला लेने वाला। किंजल से पूछा कि वो तेरे साथ रहना चाहती भी है नहीं। अनुपमा की बातें सुनकर पारितोश चुपचाप वहां से निकाल जाता है। बा को भी लगता है कि घर में सभी को अलग रहना चाहिए। अनुपमा कहती है कि अगर बच्चे अलग रहना चाहते हैं तो रहने दे, और आपको लगता है कि तीनों में से कोई भी अलग रहने लायक है। बच्चे जिद करते हैं लेकिन उनकी हर जिद पूरी नहीं की जा सकती है। ये जोश में बोल तो देते हैं, लेकिन होना इसने कुछ नहीं है, जिसके बाद बा अनुपमा के लिए लड्डू बांधती है और खुशी से जाने के लिए कहती है।दूसरी तरफ मालती देवी को चिंता हो रही है कि कही अनुपमा पीछे न हट जाए। वो नकुल से कहती है कि मैंने सब कुछ अनुपमा पर लगा दिया, अब अगर वो पीछे हटी तो मालती देवी बर्बाद हो जाएगी।

मालती देवी को भड़काएगा नकुल

नकुल भी मालती देवी को भड़काने की कोशिश करता है कि अनुपमा पर बहुत जल्दी भरोसा कर लिया। वो है तो एक मां ही और मां कभी अपने परिवार और जिम्मेदारी से अलग नहीं हो सकती है। वो हर चीज में अच्छी है लेकिन वो बटी हुई है, मैं सिर्फ और सिर्फ आपका हूं। नकुल मालती देवी से एक मौका मांगता है और अपने और अनुपमा के बीच डांस का मुकाबला कराने की मांग करता है। दूसरी तरफ अनुज डिंपी और समर का स्वागत करता है, जहां पाखी कहती है कि ये मेरा भी ससुराल है और असली वाला जबरदस्ती वाला नहीं। पाखी ऐसा माया और डिंपी को सुनाने के लिए कहती है। अनुज कहता है कि तुम इस घर की बेटी भी हो, तो अनुपमा की तरह ही इस घर का ख्याल रखा। पाखी की वादा करती है कि वो इस घर का पूरा ख्याल रखेगी। आने वाले एपिसोड में नकुल चाल चलेगा और गुलाब के फूलों में कांच मिला देगा।

Exit mobile version