News Room Post

Anupama 23 December 2023 Written Updates: अमेरिका में जेल की हवा खाएगी अनुपमा तो 5 साल बाद बदले अनुज के ठाठ

नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा जिस रेस्तरां में काम के लिए आई थी वो बंद हो चुका है क्योंकि वो साफ-सफाई से खाना नहीं बना रहा था। सरकार ने रेस्तरां पर ताला मार दिया है। अब अनुपमा को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करें। वो देविका को फोन करने की कोशिश करती है लेकिन उसका फोन नहीं मिलता।


पानी को तरसी अनुपमा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा जिस होटल में काम करने के लिए गई थी, वो बंद हो चुका है और अनुपमा के पास रहने की कोई जगह नहीं है और गुंडे भी उसके पीछे लग जाते हैं। अनुपमा के पास सिर छिपाने के लिए घर नहीं है। गुंडे अनुपमा से बैग छीनने लगते हैं, अनुपमा पूरी कोशिश करती है और चीख-चीख कर मदद मांगती है लेकिन कोई नहीं आता है। गुंडे अनुपमा  का फोन और पैसे सभी चीज लेकर भाग जाते हैं।


दूसरी तरफ वनराज घर में पूजा-पाठ करवाता है और मन ही मन अपने पुराने रिश्तों की आहुति देता है। काव्या को पत्नी होने का दर्जा  तो मिला लेकिन मां बनने का सुख नहीं तो डिंपी ने अपनी आजादी अपने बच्चे के लिए कुर्बान कर दी। शाह हाउस में सभी लोग रह तो रहे हैं लेकिन वनराज और बा के सिवा कोई खुश नहीं है।


शो में अनुज की हुई एंटी

वही अमेरिका में अनुपमा जैसे तैसे करके रात गुजार देती है। तभी अनुज वहां पर आता है, जो पिछले 5 साल से अमेरिका में रह रहा है। अनुज अनुपमा को नहीं देख पाता है। अनुज के हाव-भाव ही बदल गए हैं..अब वो अमेरिका के बिजनेस को संभाल रहा है। अनुपमा सुबह काम की तलाश में घूमती है लेकिन कोई उसे काम नहीं देता है। वो काम के लिए भीख मांगती है। आने वाले एपिसोड में अनुपमा जेल की हवा खाने वाली है क्योकि उसका आईडी पासपोर्ट चोरी हो चुका है।

Exit mobile version