News Room Post

Anupama 23 June 2023: अनुपमा की चोट बढ़ाएगी अनुज और अनुपमा के बीच रोमांस, जल्द होगी फेयरवेल पार्टी

नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि नकुल मालती देवी से एक मौका मांगता है और अपने और अनुपमा के बीच डांस का मुकाबला कराने की मांग करता है। दूसरी तरफ अनुज डिंपी और समर का स्वागत करता है, जहां पाखी कहती है कि ये मेरा भी ससुराल है और असली वाला जबरदस्ती वाला नहीं। पाखी ऐसा माया और डिंपी को सुनाने के लिए कहती है। अनुज कहता है कि तुम इस घर की बेटी भी हो, तो अनुपमा की तरह ही इस घर का ख्याल रखना।

अनुपमा की फेयरवेल पार्टी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल अनुपमा की फेयरवेल पार्टी के बारे में बात करती है। वो बा से कहती है कि जैसे पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है, वैसे ही मम्मी इस परिवार की धुरी है, जिस पर हमारा परिवार घूमता है। मम्मी जा रही है और ऐसे में हमें उन्हें अच्छे से विदा करना चाहिए। वनराज कहता है कि पार्टी की तैयारी वो करेगा। बा कहती है कि वो अनुपमा के लिए साड़ी लेकर आएगी और लड्डू भी बनाएगी। दूसरी तरह नकुल और अनुपमा में मुकाबला शुरू हो चुका है। दोनों कड़ी टक्कर का डांस करते हैं। गुरुमां अनुपमा की तारीफ करती है तो नकुल और जोर से नाचना शुरू कर देता है और अनुपमा को धक्का दे देता है। अनुपमा खुद को संभालते हुए डांस जारी रखती है लेकिन उसके पैर में कांच लग जाता है और उसकी चीख निकल जाती है।


नकुल मागेगा माफी

गुरुमां से अनुपमा का दुख नहीं देखा जाता है और वो खुद अनुपमा के पैर की पट्टी करती है। अनुपमा गुरुमां को विश्वास दिलाती है कि वो इस चोट के साथ भी नाच लेगी लेकिन गुरुमां उसे चुप करा देती है और कहती है कि मुझे तुम पर पूरा विश्वास है लेकिन मुद्दा ये है कि ये क्यों हुआ। गुरुमां को नकुल पर शक है। गुरुमां सवाल करती है कि आखिर ये कांच कहां से आया। वो सीसीटीवी की फुटेज निकलवाने के लिए कहती है लेकिन अनुपमा इल्जाम अपने ऊपर ले लेती है। हालांकि बाद में नकुल अपनी गलती मानता है और अनुपमा से माफी भी मांगता है। अनुपमा कहती है कि ये बात हम दोनों के बीच ही रहेगी।

Exit mobile version