नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि गुरुमां से अनुपमा का दुख नहीं देखा जाता है और वो खुद अनुपमा के पैर की पट्टी करती है। अनुपमा गुरुमां को विश्वास दिलाती है कि वो इस चोट के साथ भी नाच लेगी लेकिन गुरुमां उसे चुप करा देती है और कहती है कि मुझे तुम पर पूरा विश्वास है लेकिन मुद्दा ये है कि ये क्यों हुआ।
नकुल को होगा गलती का अहसास
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा नकुल को समझाती है कि ये तुमने अपने डर की वजह से किया है। तुम्हें लगा कि तुमने इतने सालों तक गुरुकुल की सेवा की, गुरुमां की सेवा की लेकिन मैंने तुम्हारी जगह छीन ली। नुकल भी कहता है कि मुझे बुरा लगा कि गुरु मां ने मुझे छोड़कर तुम्हें चुना। अनुपमा कहती है कि डर हमसे बहुत कुछ कहा लेता है। वो कहती है मैं भले ही गुरुकुल की उत्तराधिकारी हूं लेकिन उस गुरुकुल से पहचान तो तुमने ही कराई है, इसलिए तुमसे मदद मांग रही हूं कि तुम उस जिम्मेदारी में मेरी मदद करो। नकुल कहता है कि गुरुमां से अच्छा डांसर बनना सीखा है और अब तुमसे अच्छा इंसान बनना सीखूंगा।
अनुज आंखों ही आंखों में करेगा अनुपमा से प्यार
दूसरी तरफ पाखी खुद पहल करती है अधिक और बरखा से रिश्ते सुधारने की। वो बरखा से माफी मांगती है और कहती है कि आज से नई शुरुआत करते हैं और पुरानी सभी गलतियों को भूल जाते हैं। अनुज पाखी की तारीफ करता है तो पाखी अनुज से कुछ मांगती है। वो कहती है कि मैं मम्मी के जाने से पहले उनके लिए फेयरवेल पार्टी देना चाहती हूं। माया भी कहती है कि हां पार्टी देनी चाहिए। अनुज मान जाता है और पाखी अनुपमा को फोन करती है। वीडियो कॉल पर अनुज को देख अनुपमा देखती रह जाती है। अनुज भी अनुपमा को देखता रह जाता है, अनुज की आंखों में अनुपमा के लिए प्यार देखकर माया जलभुन जाती है। अनुज खुद अनुपमा से रिक्वेस्ट करता है आने के लिए। अनुपमा भी मान जाती है। अब दो फेयरवेल पार्टी होने वाली हैं, एक शाह हाउस में एक कपाड़िया हाउस में। आने वाले एपिसोड में बा गुस्सा करेगी कि कपाड़िया हाउस में पार्टी क्यों रखी है।