News Room Post

Anupama 24 October 2023: केस हारने के बाद बिखरा अनुपमा का परिवार, अब कैसे मरे बेटे को न्याय दिलाएगी अनुपमा

Anupama 24 October 2023: एक तरफ अनुज कोर्ट में है तो दूसरी तरफ देविका और अनुपमा जासूस बनकर सबूत इकट्ठा करने में लगी हैं लेकिन सोनू का दोस्त सच उगलने को तैयार नहीं है। वो कहता है कि रोज हजारों लोग मरते हैं, एक और मर गया तो क्या हो गया।

anupama

Anupama 24 October 2023। टीवी की टीआरपी की ऊंचाई छूने वाला शो‘अनुपमा’ फैंस के दिलों पर छाया रहता है। कहा जा रहा है कि शो में जल्द लीप आने वाले है…फैंस शो को ट्विस्ट को खूब एंजॉय कर रहे हैं फिलहाल शो में अनुपमा समर को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि  पाखी, अधिक और बरखा अनुपमा को समझाने की कोशिश करते हैं कि समर के चक्कर में किसी और जान खतरे में न डाले। मालती देवी भी अनुपमा से लड़ जाती है कि वो अपने इकलौते बेटे को नहीं खोना चाहती हैं।


देविका ने मालती देवी को सुनाई खरी-खरी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि हमले के बाद कपाड़िया हाउस में हंगामा हो गया है। मालती देवी और पाखी का कहना है कि खतरा बढ गया है और अब केस को वापस ले लेना चाहिए। सभी लोग अनुपमा पर दबाव बनाते हैं कि वो अनुज की जान खतरे में न डाले। मालती देवी बार-बार अनुपमा को कहती है कि उसकी वजह से उसके बेटे को कुछ नहीं होना चाहिए। अनुज और देविका मिलकर अनुपमा का सपोर्ट करते हैं।


देविका कहती है कि अचानक अनुज की इतनी चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। 46 सालों में अनुज की मां नहीं बन पाईं लेकिन अनुपमा की सास एक हफ्ते में बन गईं। अनुज ने भी साफ कर दिया है कि वो केस से पीछे नहीं हटेगा। अब कोर्ट जाने का समय हो गया है। वनराज भी कोर्ट जाने की जिद करता है लेकिन घरवाले उसे रोक लेते हैं क्योंकि अगर वनराज कोर्ट गया तो सारा ध्यान उसपर होगा। अनुपमा और अनुज भी कोर्ट के लिए निकलते हैं, जहां वो मालती देवी से वादा करती है कि चाहे छुरी चले या तलवार, वो अनुज को वापस सुरक्षित घर लेकर आएगी। भले ही वो लौटकर आए या न आए।


केस हारी अनुपमा

एक तरफ अनुज कोर्ट में है तो दूसरी तरफ देविका और अनुपमा जासूस बनकर सबूत इकट्ठा करने में लगी हैं लेकिन सोनू का दोस्त सच उगलने को तैयार नहीं है। वो कहता है कि रोज हजारों लोग मरते हैं, एक और मर गया तो क्या हो गया। देविका उसपर प्रेशर बनाती है लेकिन अनुपमा सोनू के दोस्त को थप्पड़ जड़ देती है और उसे खूब सुनाती है।


वो कहती है कि कितने पैसे लिए झूठ बोलने के लिए। देविका अनुपमा को रोकने की कोशिश करती है लेकिन फिलहाल अनुपमा बेकाबू है। दूसरी तरफ अनुपमा को पता चलता है कि हम केस हार गए हैं। आने वाले एपिसोड में केस को आगे बढ़ाने की बात की जाएगी लेकिन डिंपी मना कर देगी। वो कहती है कि केस की वजह से परिवार टूट रहा है।

Exit mobile version