नई दिल्ली। टीवी की दुनिया में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जैसा कि अब तक आपने देखा कि पाखी अपना प्रोजेक्ट अधिक को देने के लिए कहती है लेकिन अनुपमा कहती है कि ये कोई लड्डू नहीं है, जो तुझे नहीं खाना तो अपने पति की थाली में रख दिया। दूसरी तरफ डिंपी फ्रिज से खाना चुराकर खाती है। आज के एपिसोड में पाखी और अधिक का नया ड्रामा देखने को मिलेगा।
रोमिल और पाखी की हुई दोस्ती
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा शाह हाउस पहुंच गई है, जहां वो बताती है कि अधिक की अलग ही नौटंकी चल रही है। पाखी चाहती है कि उसका काम अधिक को दे दिया जाए। ये सुनकर सभी लोग नाराज होते हैं और पाखी को रक्षाबंधन पर बुलाने का प्लान करते हैं। इसी बीच डिंपी लाइट को लेकर घर में बवाल कर देती है तो अनुपमा कहती है कि पूरा का मीटर अलग है..और बिल भर दो, लाइट आ जाएगी। डिंपी कहती है कि अभी 4 दिन हुए हैं, ऊपर गए हुए, हम क्यों बिल भरें। अनुपमा कहती है कि अलग किसको होना था, तुझे न, तो अब भरो बिल- अपना-अपना। दूसरी तरफ पाखी अधिक के लिए केक बनाती है और रोमिल को केक ऑफर करती है लेकिन रोमिल उसे समझाने की कोशिश करता है कि अधिक सुधरने वाला नहीं है लेकिन पाखी कहती है कि ये सब वो अपने परिवार के लिए कर रही है क्योंकि उसने और अधिक ने भागकर शादी की थी। पहले ही वो परिवार को बहुत दुख दे चुकी है और अब और नहीं देना चाहती है।
रोमिल पाखी को एक टेस्ट करने के लिए कहता है, जिसमें अधिक की प्यार की परीक्षा होगी। रोमिल पाखी से वादा करता है कि वो उसे किसी भी परेशानी में नहीं फंसने देगा। हालांकि रोमिल के दिमाग में पाखी को लेकर क्या चल रहा है। जिसके बाद अनुपमा पाखी को समझाती है लेकिन पाखी कहती है कि आपके और पापा के रिश्ते में भी काफी कुछ हुआ था और आपने पापा को माफ किया, तो मैं अधिक को क्यों माफ नहीं कर सकती हूं। अनुपमा कहती है कि माफी देने के बाद मैं आगे बढ़ गई लेकिन तूने अपने लिए आवाज नहीं उठाई, युद्ध से पहले ही हार गई। अनुपमा बार-बार पाखी के मन की बात जानने की कोशिश करती है लेकिन पाखी कुछ नहीं बोलती। आने वाले एपिसोड में रोमिल और बरखा के बीच युद्ध होने वाला है।