News Room Post

Anupama 26 July 2023: काव्या के राज से उठेगा पर्दा, बच्चे को लेकर छिपा रही है बड़ा राज

anupama

नई दिल्ली। टीवी शोज की दुनिया में टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर शो अनुपमा में हर रोज ही कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर लोगों का एक्साइट्मेंट बरक़रार रहता है। अनुपमा के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज कहता है कि इसके साथ एक सरप्राइज भी है कि पाखी कपाड़िया कंपनी को ज्वाइन कर रही हैं। ये खबर सुनकर खुश होते हैं, सिर्फ अधिक को छोड़कर। अब अधिक को डर सता रहा है कि कही कंपनी का सच अनुज के सामने न आ जाए।अनुपमा काव्या का बेबी शावर करने की बात करती है लेकिन काव्या इस बात से ज्यादा खुश नहीं होती हैं।

समर हुआ सबसे नाराज

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि समर ने मालती देवी के यहां नौकरी के लिए हां की है, ये सुनकर सभी हैरान हो जाते हैं। बाबूजी कहते हैं कि समर तो ऐसा नहीं था, वो ऐसी गलती नहीं कर सकता है। तोशू कहता है कि समर उस औरत से हाथ नहीं मिला सकता है,जो मम्मी को बर्बाद करना चाहती हो, ऐसी गलतियां तो मैं और पाखी कर सकते हैं, तू नहीं। किंजल कहती है कि जरूर मालती देवी ने समर को ब्लैकमेल किया होगा। सभी को समर पर हावी होता देख डिंपी पारितोश पर चिल्ला देती है कि नौकरी न करें तो क्या करें..आपकी तरह घर पर खाली बैठे, बीवी के टुकड़ों पर पले। डिंपी की ऐसी बात सुनकर किंजल भड़क जाती है और उसे तमीज में रहने के लिए कहती हैं। वो कहती है कि तोशू तुमसे बड़ा है, और अगर इज्जत नहीं कर सकती, तो बेइज्जती मत करो। वनराज समर से बात करने की कोशिश करता है कि तू तो घर का सबसे अच्छा बच्चा है, ऐसा कैसे कर गया।


मालती देवी ने बताया अपना प्लान

बार-बार अच्छा बच्चा-अच्छा बच्चा सुनकर समर भड़क जाता है और कहता है कि मुझे अच्छा बच्चा नहीं बनना है और न ही अपनी मां की तरह अच्छा बनने की कीमत चुकानी है। समर कहता है कि अगर मैंने गलती कर दी तो क्या हो गया, क्या मैं गलती नहीं कर सकता। अनुज भी समर की हरकत से नाराज है। वो कहता है कि बाहर सारी दुनिया है, लेकिन सिर्फ मालती देवी ही क्यों।समर कहता है कि मैंने ये सोचकर भी हां की है, क्या पता वो मेरे काम उनके और मम्मी के बीच सबकुछ ठीक हो जाए। वो अनुपमा से कहता है कि आपका बेटा इतना भी गैर गुजरा नहीं है कि आपके बारे में न सोचे। दूसरी तरफ मालती देवी नकुल को बताती है कि वो अनुपमा को सबक सीखाना चाहती है इसलिए समर को नौकरी पर रखा है। नकुल गुरुमां को समझाने की कोशिश करता है कि ये सब गलत हैं। वो कहती है कि अनुपमा खुद लगी हर चोट सह जाएगी लेकिन मन पर लगी चोट नहीं सह पाएगी। उसके मां होने का गुरूर मैं तोड़कर रहूंगी।

Exit mobile version