News Room Post

Anupama 27 July 2023: बेबी शावर में खुलेगा काव्या के बच्चे का सच, फिर टूट जाएगा काव्या-वनराज का रिश्ता

नई दिल्ली। टीवी शोज की दुनिया में टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर शो अनुपमा में हर रोज ही कुछ न कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर लोगों का एक्साइट्मेंट बरक़रार रहता है। अनुपमा के बीते एपिसोड में आपने देखा कि  मालती देवी नकुल को बताती है कि वो अनुपमा को सबक दिखाना चाहती है इसलिए समर को नौकरी पर रखा है। नकुल गुरुमां को समझाने की कोशिश करता है कि ये सब गलत हैं। वो कहती है कि अनुपमा खुद लगी हर चोट सह जाएगी लेकिन मन पर लगी चोट नहीं सह पाएगी।

मालती देवी को दिखेगा अपना अतीत

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि समर परेशान है क्योंकि उसे लग रहा है कि क्या वाकई मालती देवी के साथ हाथ मिलाकर उसने सही किया, क्योंकि घर में कोई भी उनके फैसले का सपोर्ट नहीं कर रहा है। डिंपी समर को समझाती है कि हमारे इरादे नेक हैं और हम तो वहां जाकर मालती देवी पर नजर भी रख सकते हैं कि वो आगे क्या करने वाली हैं लेकिन उधर मालती देवी को अपना अतीत याद आ रहा है। उसे एक बच्चा नजर आता है जिसे वो पहले ही छोड़ चुकी हैं। मालती देवी परेशान होती है और सोचती है कि ये क्यों दिख रहा है।उधर वनराज को फ्रिक हो रही है कि समर बहुत सीधा है और वो मालती देवी की चालबाजियों को समझ नहीं पाएगा।  काव्या वनराज को समझाने की कोशिश होती है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। काव्या कही न कही कुछ छिपा रही हैं बच्चे के लेकर, क्योंकि वो अपने बेबी शावर की बात सुनकर खुश नहीं है।


काव्या का बेबी शावर

दूसरी तरफ बरखा के तोते उड़े हुए हैं क्योंकि पाखी ऑफिस ज्वाइन कर रही हैं और दूसरा काव्या का बेबी शावर कपाड़िया हाउस में हो रहा है। वो अनुज से कहती भी है कि अभी माया की मौत हुई है और ऐसे में बेबी शावर करना ठीक नहीं है। अनुज कहता है कि आपको माया की मौत का गम मनाना है तो मनाओ…। वहीं शाह हाउस में पारितोष को अपनी गलतियों का अहसास होता है और वो किंजल के सामने अपना दिल खोलकर रख देता है। तोशू किंजल को थैंक्यू बोलता है कि सपोर्ट करने के लिए। वो कहता है कि अब मैं अपने पैरों पर खड़ा होऊंगा। जिसके बाद सभी लोग बेबी शावर के लिए तैयार होते हैं।

Exit mobile version