नई दिल्ली। नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले छोटे पर्दे के शो ”अनुपमा” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के कल के एपिसोड में आपने देखा था कि बाबूजी घर की गैस खुली छोड़ आए हैं और काव्या को इस बारे में नहीं पता है। अनुपमा काव्या को बताने की कोशिश करती है लेकिन नेटवर्क की वजह से नहीं बता पाती है। आज के एपिसोड में अनुज छुट्टियां मनाने के लिए अमेरिका जाने की बात कहेगा।
अनुपमा ने बचाई काव्या की जान
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा काव्या को फोन कर गैस खुली होने वाली बात बताती है लेकिन ने नेटवर्क की वजह से काव्या से ठीक से बात नहीं हो पाती है। काव्या भी सीधा घर पहुंच जाती है, जहां उसे दरवाजा खोलते ही बदबू आती है लेकिन वो समझ नहीं पाती है कि बदबू किस चीज की है। काव्या स्विच ऑन करने वाली होती है लेकिन तभी अनुपमा पहुंच जाती है और काव्या को रोक देती है।
वो सबसे पहले गैस और सिलेंडर बंद करती है और काव्या को बाहर लेकर आती है। अब काव्या डर जाती है कि इतना बड़ा हादसा हो जाता तो क्या होता। काव्या बताती है कि बाबूजी पहले भी चीजें भूल जाते थे लेकिन ये नहीं पता था कि इतना बड़ा हादसा हो सकता है। अनुपमा काव्या को शांत करने की कोशिश करती है और अपने घर चलने के लिए कहती है लेकिन काव्या मना कर देती है और कहती है कि वो घर है धर्मशाला नहीं..। पहले से ही वहां बा और बापूजी हैं, मेरा जाना ठीक नहीं।
पूरा होने वाला है अनुपमा का सपना
अब बातों-बातों में काव्या भी अमेरिका जाने की बात कहती है और अनुपमा के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वो कहती है कि मुझे अमेरिका जाकर डांस करना है। दूसरी तरफ कपाड़िया हाउस में अनुपमा सबके लिए खाना बनाती है और सब उसके खाने की तारीफ करते हैं। हालांकि बरखा को बुरा लगता है और वो अनुपमा को ताना मारती है कि एक तरफ महिलाओं की आजादी को लेकर बात करती हो और दूसरी तरफ खुद रोटियां बेलती हो।
अनुपमा कहती है कि ऑफिस जाने वाली महिला और किचन में खाना बनाने वाली महिला को सोच से आजाद होने चाहिए, काम से नहीं। इसी बीच अनुज अनुपमा से छुट्टियां मनाने के लिए कहीं बाहर चलने के लिए कहता है और सुझाव अमेरिका का देता है। अब अनुपमा के पैर जमीन पर नहीं है और वो अमेरिका जाने के लिए तैयार है। अब आगे आने वाले एपिसोड में अनुपमा और अनुज रोमिल को बिना हेलमेट के बाइक चलाते देख लेंगे।