News Room Post

Anupama 27 June 2023: अनुपमा के इंतजार में अनुज होगा आधा, बेसब्री देख उड़ेंगे माया के तोते

aanupama

नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आ रहे हैं। शो में अनुपमा अमेरिका जाने वाली है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज अनुपमा की पार्टी की तैयारी में लग जाता है और पुरानी फोटोज को देखने लगता है। अनुज को अनुपमा की फोटोज देखते हुए देखकर माया खुद पर काबू नहीं रख पाती है और अनुज के जाने के बाद फोटो फाड़ देती है। अब वो कुछ बड़ा करने वाली है।

अनुज करेगा अनुपमा का इंतजार

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि शाह हाउस में अनुपमा की फेयरवेल पार्टी की तैयारी हो रही है। सभी लोग मिलकर पार्टी की तैयारी कर रहे हैं। बा कहती है कि अनुपमा के बापूजी यहां होते तो अच्छा होता। तोशू बा को छोड़ता है कि हां, अब बा बांहो में बाहें डाले कैसे डांस करेगी। इसी बीच काव्या भी आ जाती है और सभी लोग मिलकर तैयारी में लग जाते हैं। बा काव्या की सेवा करती है और कहती है कि ऐसी हालत में परिवार के साथ रहना सही होगा। मैं यहां तेरा ध्यान रख पाऊंगी और तुम भी खुश रहेगी। सभी लोग काव्या को रुकने के लिए कहते हैं लेकिन काव्या जवाब नहीं देती है। दूसरी तरफ पाखी अधिक को समझाती है कि हम कब तक ऐसे रहेंगे। मम्मी को कितना बुरा लगेगा, अगर हमारे बीच सब कुछ ठीक नहीं हुआ तो। अधिक कहता है कि वो सबके सामने सब कुछ सही होने का नाटक नहीं कर सकता है


अनुपमा का होगा जोरदार स्वागत

अनुपमा का स्वागत शाह हाउस में जोरों-शोरों से होता है। बा और बाकी सभी लोग मिलकर अनुपमा की राहों में फूल बिछा देते है और उसकी आरती उतारते हैं। अनुपमा खुशी से फूली नहीं समाती और कहती है कि जिंदगी क्या-क्या रंग दिखाती है। पहले मैं इस घर में आई थी और आज यहां से ही जा रही हूं। नहीं पता कौन कब तक साथ है, इसलिए जिंदगी खुलकर जीओ। दूसरी तरफ अनुपमा के इंतजार में अनुज से सब्र नहीं हो रहा है, वो बार घड़ी देख रहा है और माया उसे घूर रही है।

Exit mobile version