नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आ रहे हैं। शो में अनुपमा अमेरिका जाने वाली है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा का स्वागत शाह हाउस में जोरों-शोरों से होता है। बा और बाकी सभी लोग मिलकर अनुपमा की राहों में फूल बिछा देते है और उसकी आरती उतारते हैं। अनुपमा खुशी से फूली नहीं समाती और कहती है कि जिंदगी क्या-क्या रंग दिखाती है। पहले मैं इस घर में आई थी और आज यहां से ही जा रही हूं।
बा ने मांगी माफी
आज के एपिसोड में आप में बा सबको इमोशनल कर देती है। वो अनुपमा के लिए 56 भोज बनाती है और कहती है कि 26 साल अनुपमा ने हमारी पसंद का खाना बनाया लेकिन कभी अपनी पसंद का नहीं बनाया। मैंने उसे 26 साल चैन से चाय तक नहीं पीने दी, लेकिन आज 26 साल की भरपाई नहीं हो सकती है लेकिन छोटी सी कोशिश है। बा अपने हाथ से अनुपमा को खाना खिलाती है। अनुपमा और बा दोनों की इमोशनल हो जाती है। दूसरी तरफ अनुज अनुपमा के लिए ढेर सारे गिफ्ट तैयार करता है और हर गिफ्ट पर शायरी लिखता है। माया को ये सब अच्छा नहीं लगता, और उसे अपने आंखों के सामने अनुज और अनुपमा हंसते हुए दिखते हैं। माया खुद पर काबू नहीं रख पाती है और अनुपमा नाम की परेशानी को जड़ से खत्म करने का प्लान करती हैं।
शाह हाउस में अनुपमा के बचपन से लेकर आज तक की जिंदगी को घर वाले एक नाटक के रूप में तैयार करते हैं। अनुपमा का बचपन दिखाया जाता है कि कैसे उसे पतंग उड़ाने का शौक था। घरवाले नाटक में अनुपमा की शादी का सीक्वेंस भी दिखाते हैं, जब वनराज और बा उसे पसंद करने के लिए गए थे। जिसके बाद किंजल बनी अनुपमा घर में काम करती है, बच्चे संभालती है और हर दिन उसका एक-एक सपना टूटता चला जाता है। अनुपमा ये देखकर इमोशनल हो जाती है। जिसके बाद शो में अनुज का सीक्वेंस आता है। अपनी जर्नी देखकर अनुपमा इमोशनल हो जाती है। विदा करने से पहले बा रो-रोकर अनुपमा से माफी मांगती है। वनराज भी आखिरी बार अनुपमा से हाथ जोड़कर माफी मांगता है। आने वाले एपिसोड में डिंपी अधिक को भड़काने की कोशिश करती है और पाखी की अक्ल ठिकाने लगाने की बात कहती है।