नई दिल्ली। टीवी की दुनिया में अनुपमा टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर बना रहता है। शो में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिसको लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल बरकरार रहता है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि वनराज बाहर जाकर चीखकर अपना सारा गुस्सा निकालता है और अनुपमा डर जाती है कि अब आगे क्या होगा। वनराज अनुपमा से कहता है कि मेरी जिंदगी खराब हो गई, मेरे साथ धोखा हो गया। एक ही पल में सब कुछ खत्म हो गया है, जबकि काव्या से मैंने सच्चा प्यार किया था। अनुपमा वनराज का हौसला बढ़ाने की कोशिश करती है।
नाजायज बेटे के लेकर घर पहुंचा अंकुश
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या की केक कटिंग होने वाली है और बाबूजी अनुज और अनुपमा को इतना सब करने के लिए धन्यवाद देते हैं। अनुज कहता है कि अब से दोनों परिवार हर छोटा और बड़ा त्योहार साथ मिलकर मनाएंगे और ये आगे आने वाली पीढ़ी भी साथ में बढ़ी होगी। केक कटिंग होने वाली होती है, उससे पहले ही अंकुश ही एंट्री हो जाती है,जो अपने साथ एक सरप्राइज भी लेकर आया है। वो है उसका नाजायज बच्चा। जो अब कपाड़िया हाउस में ही रहने वाला है। अंकुश सबको बताता है कि उसका एक बेटा भी है, जो अब से हमारे साथ रहने वाला है। ये सुनकर बरखा के तोते उड़ जाते हैं क्योंकि वो नहीं चाहती कि अंकुश का नाजायज बेटा उसकी आंखों के सामने रहे। बा और बाकी सब भी समझ नहीं पाते हैं कि किसकी बात हो रही है, क्योंकि आज तक बरखा और अंकुश ने बेटे का जिक्र नहीं किया। अंकुश कहता है कि रोमिल पहले दिल्ली में रहता था लेकिन अब वो मेरे साथ रहेगा। ये सुनकर सभी के होश उड़ जाते हैं। खासकर बरखा के।
बरखा फट पड़ती है और कहती है कि अब और बर्दाश्त नहीं होगा। पहले तुम्हारे नाजायज रिश्ते को झेला, वो भी इतने सालों तक लेकिन अब तुम्हारी नाजायज औलाद को नहीं झेलूगी। मैं हमेशा अपनी बेटी सारा के लिए ये सब झेलती रही। अंकुश कहता है कि अगर तुम अच्छी बीवी बनकर रहती तो, मुझे बाहर जाना ही नहीं पड़ता, प्यार ढूंढने के लिए। लेकिन तुम्हें को हमेशा पैसा और पावर चाहिए थी।बरखा अनुपमा से अंकुश को समझाने के लिए कहती है कि लेकिन अनुपमा को खुद कुछ समझ नहीं आता की कहना क्या है। इसी बीच बरखा को वनराज सपोर्ट करता है और कहता है कि बरखा को इस नाजायज बच्चे को नहीं झेलना चाहिए। वनराज की बात सुनकर काव्या खुद वनराज को सच बताने से पीछे हट जाती है।