News Room Post

Anupama 6 April 2023: क्या माया-वनराज ने मिला लिया है हाथ! अनुपमा को बर्बाद करने की दोनों चलेंगे चाल

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी और किंजल परेशान है क्योंकि वो वनराज और बरखा की नियत को भांप गए हैं। पाखी कहती है कि पापा ने सारी लिमिट क्रॉस कर दी है। उन्हें अचानक से मम्मी की चिंता होने लगी है। ये सभी लोग नहीं चाहते हैं कि मम्मी और अनुज एक हों। किंजल भी पाखी का सपोर्ट करती है। दूसरी तरफ कांताबेन खींचकर अनुपमा को अस्पताल ले जाती है, जहां वो लोगों की परेशानी के बारे में बताती है कि ये लोग जीना चाहते हैं लेकिन तेरे पास सब कुछ होते हुए भी तू जीना नहीं चाहती है।

वनराज की लगेगी नौकरी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा ने नई सुबह के साथ नई जिंदगी की शुरुआत कर दी हैं। वो अपनी मां और भाई के लिए हिम्मत करके नई जिंदगी की शुरुआत कर रही हैं। अनुपमा कहती है कि कुछ भी हो जाए लेकिन हिम्मत नहीं हारूंगी। अनुपमा तैयार होती है और अनुज को याद करती है, उसे हर जगह अनुज ही दिखाई देता है। वो कहती है कि भले ही आप अलग हो गए लेकिन मेरी सांसों में, मेरी यादों से कैसे जाएंगे।  वो वहीं दूसरी तरफ वनराज भी चेहरे पर कुटिल मुस्कान लिए, अच्छे से तैयार होकर कहीं जा रहा है लेकिन कहां, ये नहीं पता। वनराज सभी लोगों को इकट्ठा करता है और बताता है कि 2 साल के इंतजार के बाद उसकी नौकरी लग गई है। ये बताते हुए वनराज के चेहरे पर खुशी के साथ-साथ घमंड भी झलकता है।

अनुज के करीब जाने की कोशिश करेगी माया

वहीं कपाड़िया हाउस में बरखा पूरे घर को अपने तरीके से बदल देती है। नौकरों पर अपना हुकुम चलाती है और मन ही मन हर चीज को अपना मानती है। उधर माया अनुज के करीब जाने के बहाने ढूंढ रही है। वो अनुज के लिए कपड़े लेकर आती है और उस पर हक जताती है कि उसके होते हुए कुछ करने की जरूरत नहीं है।  अनुज माया को जाने के लिए कहता है लेकिन वो टस से मस नहीं होती हैं। आने वाले एपिसोड में माया और वनराज चाल चलने वाले हैं। अनुपमा माया को फोन कर अनुज से बात करने के लिए कहेगी लेकिन माया बाहर होने का बहाना करते हुए बात को टाल देगी। वहीं वनराज अनुपमा की बच्चों के साथ हंसते हुए वीडियो बना लेगा और उसे माया के पास भेज देगा।

Exit mobile version