News Room Post

Anupama 8 November 2023: असली रंग दिखाएगी मालती देवी, अनुपमा को मात देने के लिए छोटी को बनाएगी मोहरा

नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो ‘अनुपमा’ मे इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में इन दिनों अनुपमा और मालती देवी के बीच की जंग देखने को मिल रही है क्योंकि अब मालती देवी खुद को घर की मालकिन समझने लगी है। बीते दिन आपने देखा डांस एकेडमी वापस मिलने से डिंपी बहुत खुश है। वो ये एकेडमी अनुपमा को वापस देती है और कहती है कि ये आपका है मम्मी। समर भी यही चाहता था। हालांकि अनुपमा ये डिंपी को ही वापस चलाने देती है। इसके बाद डिंपी डांस एकेडमी जाती है।


बा को है मालती देवी की हरकतों पर शक

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपा टीटू से मुलाकात करती है और अपने मन की बात बताती है। वो कहती है कि उससे आने से उन्हें बहुत फायदा होगा लेकिन टीटू का कहना है कि वो अनुपमा से डांस सीख कर खुश है। इसी बीच अनुपमा बताती है कि डिंपी मां बनने वाली है और उसे खास देखभाल की जरूरत है। टीटू ये सुनकर इमोशनल हो जाता है। दूसरी तरफ मालती देवी ने अनुपमा के खिलाफ साजिश रचना शुरू कर दिया है। स्कूल से एनुअल डे का इनविटेशन आता है लेकिन मालती देवी ये बात अनुपमा को नहीं बताती, जिससे वो अनुज के सामने अनुपमा को गलत साबित कर सके।


अनुपमा के खिलाफ छोटी को भड़काएगी मालती देवी

दूसरी तरफ बा को डिंपी की चिंता होती है लेकिन अनुपमा कहती है कि वो सब संभाल लेगी। इसी बीत बा अनुपमा को मालती देवी पर नजर बनकर रखने के लिए कहती है, क्योंकि बा का कहना है कि भूखा खाना मिलने पर सारा एक साथ निगलने की कोशिश करता है, और मालती देवी का भी यही हाल है। हालांकि अनुपमा को तो पहले ही पता है कि मालती देवी क्या खेल खेल रही है लेकिन वो बा को कुछ नहीं बताती।


बरखा ने बोया नया बीज

वहीं कपाड़िया हाउस में पाखी की शॉपिंग देखकर मालती देवी का माथा ठनक जाता है और इस बात का फायदा बरखा उठाती है, जो मालती देवी को भड़काने का काम करती है। वो कहती है कि अनुपमा पूरी दुनिया को ज्ञान देती है लेकिन अपनी बेटी को ही संभाल नहीं पाती है। अब डिंपल भी यहां आकर रहने लगी है और बहुत जल्द ही पूरा शाह परिवार यहीं आकर बस जाएगा। लेकिन मालती देवी बरखा को कहती है कि वो क्या चीज है, ये कोई नहीं जानता है। आने वाले एपिसोड में स्कूल के फंक्शन में अनुपमा नहीं पहुंच पाएगी और मालती देवी इसी मौके का फायदा उठाएगी। अनुपमा को जब इस बात का पता चलता है तो वो तुरंत स्कूल पहुंचने की कोशिश करती है।

Exit mobile version