News Room Post

Anupama 9 November 2023: फिरा मालती देवी के अरमानों पर पानी, अनुपमा ने सही समय पर चखाया हार का स्वाद

नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो ‘अनुपमा’ मे इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में इन दिनों अनुपमा और मालती देवी के बीच की जंग देखने को मिल रही है क्योंकि अब मालती देवी खुद को घर की मालकिन समझने लगी है। बीते दिन आपने देखा कि कपाड़िया हाउस में पाखी की शॉपिंग देखकर मालती देवी का माथा ठनक जाता है और इस बात का फायदा बरखा उठाती है, जो मालती देवी को भड़काने का काम करती है।


छोटी अनु का सहारा ले रही मालती देवी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा की सुबह की शुरुआत छोटी नोंक-झोंक से होती है। अनुपमा अब छोटी को लाने की बात कहती है लेकिन अनुज डांस एकेडमी के बारे में पूछता है। अनुपमा बताती है कि डांस एकेडमी पाकर सभी लोग खुश हैं और वो एकेडमी समर के करीब थी, इसलिए और ज्यादा खास है। अनुज भी कहता है कि उसी डांस एकेडमी में हम पहली बार मिले थे। इसी बीच मालती देवी जल्दी तैयार होकर छोटी को उसके दोस्त के घर से ले आती है और बिना अनुपमा को बताए उसे तैयार कर स्कूल ले जाती है लेकिन छोटी का कहना है कि मम्मी कब आएगी।


मालती देवी छोटी को भड़काते हुए कहती है कि अनुपमा बिजी है और उसके पास स्कूल आने का समय नहीं है। इसी बीच बरखा बताती है कि मालती देवी सुबह ही छोटी को लेने के लिए निकल गई थीं, लेकिन अनुपमा कहती है कि गुरुमां ने मेरे साथ ही पूजा की थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया था। अब अनुपमा को लगने लगा है कि मालती देवी जरूर कुछ करने वाली हैं। वो मालती देवी को फोन मिलाती है लेकिन मालती देवी गोल-मोल बातें करके खुद को सही साबित कर देती है।


फिरा मालती देवी के अरमानों पर पानी

स्कूल का फंक्शन शुरू होता है और छोटी अनुपमा को याद करती है लेकिन मालती देवी बार-बार छोटी को कहती है कि अनुपमा के पास समय नहीं है। अब छोटी भी उदास हो गई है। मालती देवी मन ही मन सोचती है कि बहुत जल्द वो अनुज के दिल में जगह बना लेगी और घर में अनुपमा की जगह ले लेगी। दूसरी तरफ अनुपमा को पता चलता है कि छोटी के स्कूल में फंक्शन है। वो भागी-भागी छोटी के स्कूल पहुंचने की कोशिश करती है और पहुंच भी जाती है। अनुपमा को सामने देखकर मालती देवी के सारे अरमानों पर पानी फिर जाता है और छोटी भी खुश हो जाती है। आने वाले एपिसोड में शो में धनतेरस का त्योहार सेलिब्रेट होगा और अनुपमा और अनुज मां लक्ष्मी और कुबेर बने दिखेंगे।


 

Exit mobile version