नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि बा ने काव्या के बच्चे को एक्सेप्ट कर लिया है तो डिंपी से पाखी को जलन हो रही है। मालती देवी भी कपाड़िया हाउस में अपनी धाक ज़माने के लिए नए-नए पैंतरे अपना रही है। डिंपी की जिंदगी में जहां एक नया शख्स देगा दस्तक तो वहीं दूसरी तरफ रोमिल घरवालों से कुछ छुपा रहा है जिसका पता जल्द ही अनुपमा को चलने वाला है। तो चलिए जानते हैं अनुपमा में आज के एपिसोड की कहानी…
रोमिल की पकड़ी गई चोरी
अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा रोमिल को उसकी किताबें लौटाने जाती है। रोमिल के कमरे का दरवाजा खुला रहता है। अनुपमा आवाज लगाती है लेकिन रोमिल नहीं सुनता जिसके बाद अनुपमा उसके कमरे के अंदर जाती है। अनुपमा को देखकर रोमिल सकपका जाता है। रोमिल सेक्’स से जुड़ी एक्टिविटी इंटरनेट से देख रहा होता है। अनुपमा के जाते ही वो लैपटॉप बंद कर देता। अनुपमा उसे किताब देती है और वहां से चली जाती है। रोमिल को लगता है कि अनुपमा ने कुछ नहीं देखा लेकिन अनुपमा ने सब देख लिया होता है। अब वो सोचती है कि उसे ये बात अनुज और अंकुश को बतानी चाहिए ताकि वो रोमिल को सही जानकारी दे पाएं।
अनुपमा में होगी सेक्’स एजुकेशन की बात
अनुपमा रोमिल की बात अनुज से शेयर करती है। अनुज और अनुपमा ये डिसाइड करते हैं कि वो अंकुश से बात करेंगे कि वो रोमिल को सही जानकारी दें।क्योंकि रोमिल की उम्र मे इन चीजों के लिए उत्सुकता होना स्वाभाविक है और इसमें कुछ गलत भी नहीं है। इसके बाद अनुज और अनुपमा अंकुश से बात करते हैं। पहले तो अंकुश रोमिल पर गुस्सा होता है लेकिन बाद में अनुज-अनुपमा उसे समझाते हैं कि इस उम्र में ये उत्सुकता होना लाजिम है। वो घर में किसी से बात नहीं कर सकता इसलिए इंटरनेट का सहारा ले रहा है। लेकिन इंटरनेट से अलग-अलग जानकारी लेकर वो गलत रास्ते जा सकता है। इसलिए जरुरी है कि आप उसे सेक्’स एजुकेशन की सही जानकारी दें। इसके बाद अंकुश मान जाता है।
मालती देवी बना रही है पाखी को मोहरा
अनुपमा डिंपी का ख्याल रखती है जिससे पाखी को जलन हो रही है। पाखी को लग रहा है कि वो मां नहीं बन सकती इसीलिए कोई उसे पूछ नहीं रहा जबकि अनुपमा अपनी बेटी के लिए भी सोच रही और उसके लिए डॉक्टर्स देख रही है। लेकिन अपनी मां की मनसा से अनजान पाखी ने अपने मन में गलतफहमी पाल ली है। जिसका एडवांटेज अब मालती देवी लेने वाली है। मालती देवी पाखी को मोहरा बनाकर अनुपमा की लाइफ में प्रॉब्लम्स क्रिएट करेंगी तो वहीं शो के आने वाले एपिसोड में डिंपी की लाइफ में नए शख्स की एंट्री होने वाली है।