News Room Post

Rupali Ganguly Video: ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने आशा भोसले को देख किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे जमकर प्रशंसा

नई दिल्ली। Rupali Ganguly Video: टेलीविजन की सबसे चहेती अभिनेत्री रुपाली गांगुली अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है। रुपाली गांगुली का टीवी सीरियल ‘अनपुमा’ टीआरपी की लिस्ट में पहले पायदान पर बना रहता है। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है। हमेशा रुपाली सोशल मीडिया फैंस के साथ अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसको देखकर हर कोई ‘अनुपमा’ फेम की तारीफ कर रहे है।

रुपाली गांगुली ने आशा भोसले के छूए पैर

दरअसल एक्ट्रेस रुपाली गांगुली, दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पैर छूते नजर आ रही है। इसके बाद वो आशा भोसले से बातचीत कर रही है। आशा भोसले उनसे कहते है कि ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। इस  कॉमेडी टीवी शो में उन्होंने मोनिशा का किरदार निभाया था। इसके साथ ही दिग्गज सिंगर ने रुपाली गांगुली को उन्हें अपने घर आमंत्रित भी किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रुपाली ब्लैक कलर की साड़ी में नजर आ रही है। ये वीडियो एक इवेंट का बताया जा रहा है।

सिंगर आशा भोसले, रुपाली गांगुली बड़ी प्रशंसक है। हाल ही में दोनों की मुलाकात का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दोनों एक दूसरे से वार्ता कर रहे है। इस दौरान आशा भोसले ने उनके प्रोग्राम ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की तारीफ की है। बता दें कि इस शो में रुपाली के अलावा रत्ना पाठक, सतीश कौशिक और राजेश कुमार भी मुख्य भूमिका में रहे। इसके अलावा रुपाली गांगुली कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी है।

ज्ञात हो कि रविवार को 26/11 मंबुई हमले की 15वीं बरसी थी। इसी दौरान आशा भोसले और अनपुमा फेम रुपाली गांगुली इस आतंकी हमले में जान गवाने वाले और शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंची थी।

लोगों के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो पर खूब कमेंट रहे है और रुपाली गांगुली की तारीफ भी कर रहे हैं।

 



 

Exit mobile version