News Room Post

Anupama 27 October 2023: बेटे को इंसाफ दिलाने में कामयाब हुई अनुपमा, अब बेटी की वजह से होने वाली है परेशान

Anupama 27 October 2023: पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा डिंपी को कपाड़िया मेंसन लेकर आती है, तो शाह हाउस में वनराज की हालत दिन ब दिन और बिगड़ती जा रही है। वो अपने बेटे की मौत के सदमें से बाहर नहीं निकल पा रहा है। तो दूसरी तरफ अनुपमा ने अनुज और देविका के साथ मिलकर अपने बेटे के खूनी को सजा तक पहुंचाने का मास्टर प्लान बनाया है। तो चलिए अब बताते हैं आपको सीरियल के आज के आने वाले एपिसोड की कहानी।

नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में इन दिनों समर की मौत के बाद अनुपमा अपने बेटे को इंसाफ दिलाने और उसके कातिलों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए न्याय पाने की लड़ाई लड़ रही है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा डिंपी को कपाड़िया मेंसन लेकर आती है, तो शाह हाउस में वनराज की हालत दिन ब दिन और बिगड़ती जा रही है। वो अपने बेटे की मौत के सदमें से बाहर नहीं निकल पा रहा है। तो दूसरी तरफ अनुपमा ने अनुज और देविका के साथ मिलकर अपने बेटे के खूनी को सजा तक पहुंचाने का मास्टर प्लान बनाया है। तो चलिए अब बताते हैं आपको सीरियल के आज के आने वाले एपिसोड की कहानी।

सोनू से सच उगलवाने पहुंची अनुपमा

अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और देविका सोनू से सच उगलवाने उसी कैफ़े में पहुंचते हैं, जहां उसने समर को गोली मारी थी। मालती देवी के कारण अनुज पहुंचने में लेट हो जाता है और वो रास्ते में फंस जाता है। देविका टेंशन में है क्योंकि अनुपमा अकेले उस सोनू के सामने गई है और वो उससे सच उगलवाने के लिए उसे प्रोवोक करती है। अनुपमा सोनू से ऐसी-ऐसी तीखी बातें बोलती है जिससे कि उसे गुस्सा आ सके। उधर अनुज भी टाइम पर पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहा है।

मां ने दिलवाया बेटे को इंसाफ

एक मां अगर ठान ले तो क्या कुछ नहीं कर सकती है। वो अपने बच्चों की रक्षक भी है और समय आने पर बच्चों के लिए ही वो दुनिया का संहार तक करने की क्षमता रखती है और अनुपमा के आज के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। जी हां, अनुपमा का ये प्लान काम कर जाता है और सोनू अनुपमा की जाल में फंस जाता है। उसे गुस्सा आता है और वो अनुपमा के सामने गन तान देता है। सोनू खुद ब खुद सारा सच उगल देता है। तब तक वहां अनुज भी आ जाता है। अनुज को देखकर सोनू अनुज पर पिस्टल तान देता है और कहता है- ‘उस दिन भी मैं तुझे ही मारना चाहता था लेकिन इसका बेटा बीच में आ गया, आज भी मैं इसे मारने जा रहा था तो तू आ गया, अब तू ही मरेगा।’

इसके बाद सोनू गोली चलाता है लेकिन अनुपमा अनुज को खींच लेती है। इतने में वहां पुलिस भी पहुंच जाती है और बताती है कि सोनू का सारा कन्फेशन कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका है। इसके बाद पुलिस सोनू को अरेस्ट करके ले जाती है और कहती है कि- ‘अब तेरा बाप तो क्या किसी का भी बाप तुझे नहीं बचा सकता।’ इस तरह अनुपमा समर को इंसाफ दिलवाने और उसके कातिल को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाब रहती है।

मालती देवी बनाएगी पाखी को हथियार!

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा डिंपी को आईने के सामने तैयार करेगी और उसे जिंदगी फिर से जीने के लिए मोटिवेट करेगी। लेकिन पाखी ये सब देखकर चिढ़ जाएगी। उसे लगेगा की किसी को भी ये चिंता नहीं है कि पाखी मां नहीं बन सकती, न अनुपमा को न ही अधिक को। उधर मालती देवी जिसे ये लगने लगा है कि अनुज न तो अनुज कपाड़िया द बिजनैसमेन है, न ही उसका बेटा, वो सिर्फ अनुपमा का पति है। इस वजह से अब वो अनुपमा की जिंदगी में जहर घोलने के लिए उसकी बेटी पाखी को हथियार की तरह इस्तेमाल करती दिखेगी।

Exit mobile version