News Room Post

Anupama 25 october 2022: पाखी के कांड को भूल कॉलेज जाएगी अनुपमा, पहले ही दिन अनुज-अनुपमा में होगा 80 वाला कॉलेज रोमांस

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा अपना सपना पूरा करने के लिए पाखी के कॉलेज में एडमिशन लेती है और इसमें अनुज उसका पूरा साथ देता है। वहीं बरखा अधिक को समझाने की कोशिश करती है कि पाखी ने शादी मत कर लेकिन अधिक कहता है कि उसे पाखी से ही शादी करनी है।

पाखी करेगी कॉलेज जाने से इनकार

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा का कॉलेज में आज पहला दिन है और अनुज उसे खुद बाइक पर छोड़ने जाता है। अनुज कहता है कि जो कॉलेज रोमांस वो जवानी में नहीं कर पाया वो अब करेगा। दोनों बाइक पर खूब रोमांस करते हैं। इतना ही ही अनुज पूरा दिन अनुपमा के कॉलेज में ही रहता है। उधर वनराज कहता है कि पाखी कॉलेज जाओ क्योंकि तुम्हारा जरूरी लेक्चर है लेकिन पाखी जाने से मना कर देती है। वो कहती है कि मुझे कॉलेज जाने में शर्म आएगी क्योंकि मम्मी ने वहां एडमिशन ले लिया है। काव्या और बा कहती है कि तुम कॉलेज पढ़ने के लिए कहां जाती हो…पढ़ने के अलावा तुम वहां बाकी सारे काम कर लेती हो। तभी वनराज बा और काव्या को डांट देता है।

अनुज-अनुपमा में होगा कॉलेज वाला रोमांस

उधर अनुपमा अपनी क्लास में जाती है तो उसे सभी बच्चे उसे टीचर समझने लगते हैं लेकिन वो कहती है कि वो पढ़ने आई है।अनुज क्लास के बाहर अनुपमा का वेट करता है। दोनों के बीच खूब नाच-गाना और कॉलेज वाला रोमांस होता है। इसी बीच बरखा वनराज से मिलने आती है और पाखी और अधिक के बारे में बात करती है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अनुपमा को पाखी के बारे में जरूरी बात करने के लिए फोन करता है लेकिन अनुपमा कहती है कि इन चीजों को आप खुद संभालिए…मैं अपनी पढ़ाई पर फोकस करूंगी।

Exit mobile version