नई दिल्ली। अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। अनुज अनुपमा की जोड़ी फैंस को इम्प्रेस करने में कामयाब रही है। बीते काफी एपिसोड में आपने देखा कि अनुज और अनुपमा की शादी को लेकर शाह हाउस में घमासान चल रहा है। हालांकि अनुपमा अपनी बात पर अड़ी है.. वो शादी करेगी तो सिर्फ और सिर्फ अनुज से। बीते एपिसोड में आपने देखा कि बाबूजी समर और किंजल को लेकर रिश्ता तय करने अनुज के घर पहुंच जाते हैं जहां थोड़ा सही मजाक और मस्ती होती है। अनुज शादी की तारीफ पक्की करने की खबर से खुशी के मारे पगला जाता है। अनुज अपनी खुशी को कंट्रोल नहीं कर पाता है। वहीं दूसरी तरफ वनराज की एक डील फेल हो जाती है और वो गुस्से से आग बबूला हो जाता है। वनराज कहता है कि मालविका ने जो समय उसे दिया है वो अब खत्म होने को है।
बा रचेगी नई साजिश
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा की शादी पक्की करके बापूजी और बाकी लोग घर लौटते हैं तो बा नया ही तमाशा करने को तैयार बैठी होती है। बा अपने सभी गहनों को पहले ही बाहर निकालकर रखती है। बापूजी पूछते हैं कि ये सब क्या है लीला। इसका जवाब देते हुए बा कहती है ये हमारी औकात है और इसे अनुपमा की शादी में खर्च कर दीजिए..सब जहर खाने के लिए पैसे बचा लीजिए। बा का कहना है कि उसकी शादी के बाद वो सब सड़क पर आ जाएंगे. बा की बात सुनकर अनुपमा का दिल टूट जाता है।
कम खर्चे और ज्यादा प्यार वाली शादी
वही दूसरी तरफ अनुज शादी की खबर को लेकर काफी खुश है और वो देविका के साथ मिलकर अपनी शादी के सपने सजा रहा है। अनुज देविका से कहता है कि हमारी शादी दुनिया में सबसे ग्रैंड होगी। अनुज खुश है कि उसका 26 साल पुराना सपना अब पूरा होने को है। जबकि अनुपमा बापूजी से कहती है कि बा सही है जो परिवार के लिए बहुत कठिन होगा, इसलिए वो और अनुज अपनी पुरानी साड़ियों और सिर्फ सिंदूर के खर्च के साथ शादी करेंगे। हालांकि बापूजी इस बात के लिए राजी नहीं होते हैं और कहते हैं कि भले ही ये उसकी दूसरी शादी हो लेकिन अनुज की पहली शादी है। अनुपमा अनुज के सामने अपने दिल की बात रखती है और बताती है कि उसे सिंपल शादी करनी है। अनुज भी अनुपमा की बात मानकर सिंपल शादी के लिए राजी हो जाता है।