News Room Post

Anupama 2 August 2022 : बेइज्जती के बाद शाह हाउस से अनुपमा की विदाई, क्या बड़ा सदमा झेल पाएगी अनुज की अनुपमा

Anupama 2 August 2022: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा काव्या को धन्यवाद कहती है। अनुपमा कहती है कि जब मेरी औलाद ने मेरी बेइज्जती की तब तुमने मेरा साथ दिया। काव्या कहती है अनुपमा तुम गलत नहीं हो।

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है जिसकी वजह से फैंस का एक्साइटमेंट लेवल पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाता है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा के घर छोड़ने की बात से किंजल रो-रोकर परेशान हो जाती है। अनुपमा उसे संभालने की कोशिश करती है और कहती है तू मेरी पिछले जन्म की बेटी हैं। आज के एपिसोड में अनुज बापूजी पर गुस्सा निकालता है। वो कहता है कि जब-जब अनुपमा के साथ-साथ बुरा होता है आप वहां नहीं होते हैं।

काव्या को थैंक्स बोलेगी अनुपमा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा काव्या को धन्यवाद कहती है। अनुपमा कहती है कि जब मेरी औलाद ने मेरी बेइज्जती की तब तुमने मेरा साथ दिया। काव्या कहती है अनुपमा तुम गलत नहीं हो। अच्छा है कि भगवान ने मुझे औलाद नहीं दी। अनुपमा काव्या को किंजल की जिम्मेदारी देकर जाती है। बाद में अनुपमा पाखी से भी गले मिलती है और बताती है कि मुझे अमेरिका जाना था लेकिन पाखी पेट में थी जिसकी वजह से वो अमेरिका नहीं जाए पाई थी। वहीं अनुज बापूजी से मिलता है और अपनी नाराजगी जाहिर करता है। अनुज कहता है कि जब-जब अनुपमा के साथ-साथ बुरा होता है आप वहां नहीं होते हैं। आप हमेशा भीष्म पितामह की तरह अनु का अपमान सहते रहते।

अनुपमा वनराज को देगी चेतावनी

आप देखेंगे कि अनुपमा जाने से पहले मंदिर में हाथ जोड़ती है और उसके बाद वनराज को खरी-खोटी सुनाती है। अनुपमा कहती है कि आपने रिश्ते में रहते हुए और रिश्ता टूटने के बाद भी अपने दिल में मेरे लिए नफरत के सिवा कुछ नहीं रखा। कहीं ऐसा न हो कि कल को आप खुद मुझे इस घर में लेकर आएं। अनुपमा घर छोड़ती है और पाखी, वनराज और तोशू को छोड़ सभी लोग रोते हैं। बापूजी अनुपमा के गले लगकर रोते हैं। बता दें कि अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कोमा में चला जाएगा और सारी जिम्मेदारी अनुपमा के कंधों पर आ जाएंगी।

Exit mobile version