News Room Post

Anupamaa 9 July 2022: उजड़ जाएगा अनुपमा का सुहाग, अनुज के साथ होगा कुछ बहुत बुरा

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का सीरियल्स अनुपमा में रोजाना काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में रोज नए तमाशे हो रहे हैं। बरखा के आने से शो का पारा पहले से ज्यादा गर्म हो चुका है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा डांस एकेडमी के निकलती है जहां वो पाखी और अधिक को साथ देखती है। अनुपमा पाखी और अधिक को रंगे हाथ पकड़ लेती है और दोनों को समझाती है। इसी दौरान वहां वनराज आता है और अनुपमा पर बरस पड़ता है। आज के एपिसोड में पाखी को लेकर अनुपमा और वनराज के बीच तीखी बहस होती है।

अधिक को वॉर्न करेगी अनुपमा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सारा अपनी मां बरखा को समझाती है कि अधिक पाखी के साथ ठीक नहीं कर रहा है। सारा कहती है कि अधिक की यूएस में लाइफस्टाइल काफी अलग थी। इसकी बहुत सारी गर्लफ्रेंड थी। लेकिन यहां ऐसा नहीं होता है।अगर अधिक ने पाखी के साथ कुछ भी गलत किया तो पहले अनुज चाचू उसे नहीं छोड़ेंगे। सारा की बात सुनकर बरखा परेशान हो जाती है। वहीं अनुपमा अधिक और पाखी के सामने अपने तेवर दिखाती है और कहती है कि कल का वादा बहुत जल्दी भूल गए। आज ही बिना बताए पाखी से मिलने पहुंच गए।

अनुज की जान को है खतरा

अनुपमा कहती है कि पाखी का हाथ क्यों पकड़ा था। इस पर पाखी कहती है कि दोस्त हाथ पकड़ सकते हैं। अनुपमा भड़क जाती है और कहती है कि बिगड़ैल बच्चे को थप्पड़ मारना भी सामान्य बात है। फिर अधिक अनु को आश्वासन देता है कि वे फिर कभी अकेले नहीं मिलेंगे। तभी वनराज की एंटी होती है जो अनुपमा को लव गुरु बताता है। अनुपमा तमाशा करने के लिए मना करती है। वहीं शाह हाउस में जाकर अनुपमा सब कुछ बता देती है। वनराज पाखी का कॉलेज ही बंद करवा देता है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज बहुत घबराया हुआ होता है और अनुपमा से वादा लेता है कि वो किसी को भी साइनिंग अथॉरिटी नहीं देगी…चाहे वो कल हो या न हो।

Exit mobile version