News Room Post

Anupama Alpana Buch: अनुपमा की खडूस सास लीला असल जिंदगी में हैं बेहद हॉट, ग्लैमरस फोटोज से भरा है इंस्टाग्राम

Anupama Alpana Buch: अल्पना बुच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो असल जिंदगी में बेहद हॉट हैं। उनके इंस्टाग्राम पर आपको अल्पना की हॉट तस्वीरें मिल जाएंगी। एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ भी अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं

नई दिल्ली। अनुपमा में बा का रोल प्ले करने वाली लीला का किरदार घर-घर फेमस हो चुका है। शो में बा अनुपमा पर तानों की बरसात करती रहती है। शो में लीला का अवतार भी टिपिकल सास खडूस सास जैसा है लेकिन असल जिंदगी में लीला का रोल प्ले करने वाली अल्पना बुच बिल्कुल अलग हैं। जितना ज्यादा वो स्क्रीन पर खडूस सास के अवतार में दिखती है..वहीं असल जिदंगी में वो बेहद शांत हैं। आज हम आपको लीला उर्फ अल्पना बुच के बारे में बताएंगे।

असल जिंदगी में बेहद हॉट हैं अल्पना

अल्पना बुच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो असल जिंदगी में बेहद हॉट हैं। उनके इंस्टाग्राम पर आपको अल्पना की हॉट तस्वीरें मिल जाएंगी। एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ भी अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं जो फैंस को काफी पसंद आती हैं। सोशल मीडिया पर आपको उनकी कई मस्ती भरी फोटोज मिल जाएंगी।जिसमें अल्पना को पहचान पाना भी मुश्किल हैं। अल्पना बीते कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और उन्होंने कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया। जिसमें सरस्वतीचंद्र, पापड पोल शाहबुद्दीन राठौड़ की रंगीन शामिल हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस प्रतीक गांधी की फिल्म लव नी लव स्टोरी में भी नजर आ चुकी हैं।

 

एक प्यारी बेटी की मां हैं अल्पना

निजी जिंदगी की बात करें तो अल्पना बुच का फैमिली बैकग्राउंड भी फिल्मी है। उनके पिता छेल वैद्य है जो एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। इसके अलावा उनके भाई एक लेखक और गीतकार हैं। अल्पना ने मेहुल बुच से शादी की है जो खुद एक टीवी एक्टर है। दोनों की लव स्टोरी दोस्ती से शुरू हुई थी जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। मेहुल और अल्पना की एक बेटी भी है जिसका नाम भव्या है। कई बार अल्पना अपनी बेटी भव्या के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करती रहती हैं और के बीच खास बॉन्डिंग देखी जाती है।

Exit mobile version