News Room Post

Anushka Sharma: गॉड चाइल्ड हो आप…, 50वें शतक की खुशी से सातवें आसमान पर हैं अनुष्का, पति विराट के लिए लिखा प्यारा सा पोस्ट

Anushka Sharma: गौरतलब है कि हाल ही में अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबरें भी सामने आईं थी। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो को देखा गया था, जिसमें अनुष्का का बेबी बंप दिख रहा था। अनुष्का को आजकल ढीले-ढाले कपड़ों में भी देखा जा रहा है, जिससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि कपल की फैमिली पूरी होने वाली है।

नई दिल्ली। इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच अभी तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। हर कोई विराट कोहली की बल्लेबाजी और शमी की धमाकेदार गेंदबाजी की तारीफ कर रहा हैं..। पीएम मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन तक ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। अब जहां बात विराट की हो तो अनुष्का को कैसे भुलाया जा सकता है। हर मैच में विराट को सपोर्ट करने वाली अनुष्का ने भी अपने पति की जीत पर दिल खोलकर उनकी तारीफ की है और सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा नोट लिखा है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने विराट के लिए क्या लिखा है।

विराट को बताया गॉड चाइल्ड

ये बात को सभी जानते हैं कि कल के मैच में विराट ने शतक बनाने में सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने कल अपनी 50वीं सेंचुरी बनाई है। इसी खुशी को जाहिर करते हुए अनुष्का ने पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा है-“‘भगवान बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर हैं…मैं बहुत ज्यादा ही ग्रेटफुल हूं कि उन्होंने मुझे आपके प्यार से नवाजा, और आपको ग्रो करते देखना और वो सब हासिल करना, जो आप करना चाहते थे….और आप हमेशा से अपने खेल और अपने प्रति ईमानदार रहे हैं..आप सच में गॉड चाइल्ड हैं…। अनुष्का का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी एक्ट्रेस के पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं।

विराट की लेडी लक हैं अनुष्का

कल का मैच वाकई शानदार रहा था। जब विराट ने अपनी 50वीं सेंचुरी पूरी की तो सचिन ने खुद स्टेडियम से उन्हें झुक कर सलाम किया था। अनुष्का का रिएक्शन भी देखने लायक था, वो लगातार स्टेडियम से विराट का हौसला बढ़ा रही थीं और फ्लाइंग किस भी दे रही थी। वैसे अनुष्का विराट के हर मैच में नजर आती हैं। विराट खुद अनुष्का को अपना लेडी लक मानते है और कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि अनुष्का के आने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है और उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।

प्रेग्नेंसी की खबरों ने मचाया था बवाल

गौरतलब है कि हाल ही में अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबरें भी सामने आईं थी। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो को देखा गया था, जिसमें अनुष्का का बेबी बंप दिख रहा था। अनुष्का को आजकल ढीले-ढाले कपड़ों में भी देखा जा रहा है, जिससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि कपल की फैमिली पूरी होने वाली है।

खैर अभी तक विराट या अनुष्का की तरफ से अभी कर कुछ नहीं कहा गया है..। दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत सीक्रेट रखते हैं। पैपराजी भी विराट-अनुष्का की बेटी वामिका का फोटो नहीं लेते हैं क्योंकि कपल को नहीं पसंद की, बच्ची को अभी से अटेंशन मिले। काम की बात करें तो फिलहाल अनुष्का ने कोई फिल्म साइन नहीं की है। वो अपना पूरा फोकस अपनी फैमिली पर कर रही हैं।

Exit mobile version