नई दिल्ली। पिछले दिनों अमेज़न प्राइम ने एक साथ अपनी 69 नई फिल्मों और वेब सीरीज के नामों का अनावरण कर अपने व्यूअर्स को तगड़ा सरप्राइज दिया। प्राइम वीडियो की ये तमाम नई फ़िल्में और सीरीज इसी साल 2024 में रिलीज हो रहे हैं। इनमें श्रद्धा कपूर की स्त्री 2, प्रतीक गांधी की मडगांव एक्सप्रेस, अनन्या पांडे की कॉल मी बे, मिर्ज़ापुर 3, पंचायत 3 और पाताल लोक 2 जैसी कई फ़िल्में और वेब सीरीज शामिल हैं। ऐसे में एक वेब सीरीज जो जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है वो बालवीर फेम एक्ट्रेस और पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अनुष्का सेन की Dil Dosti Dilemma है। तो चलिए बताते हैं इस सीरीज की रिलीज से जुड़ी सारी डिटेल।
Asmara’s summer takes an unexpected turn when she is sent to her grandparents’ neighbourhood as a form of punishment. To maintain appearances with her friends, she pretends to be in Canada. Amidst the struggles of a traditional setting, she learns new life lessons. pic.twitter.com/sYsN1r4upn
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 19, 2024
कब रिलीज हो रही है सीरीज ?
अनुष्का सेन की Dil Dosti Dilemma की फ़िलहाल ऑफिशियल रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन इतना साफ़ कर दिया गया है कि ये सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिलहाल इस सीरीज के पोस्ट प्रोडक्शन और एडिटिंग का काम चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि अनुष्का सेन की ये सीरीज इस साल जून में प्राइम वीडियो पर दस्तक दे सकती है।
क्या है कहानी?
अनुष्का सेन की अपकमिंग सीरीज Dil Dosti Dilemma एक यंग लड़की अस्मारा की कहानी है। जो अपनी आत्म-खोज की यात्रा पर निकलती है। अस्मारा को सजा के तौर पर उसके दादा-दादी के घर भेज दिया जाता है जिसके बाद वो अपने दोस्तों के सामने झूठ बोलती है और दिखावा करती है कि वह कनाडा में है। हालांकि, अस्मारा को अपनी इस जर्नी का जल्द ही एक मोटिव मिल जाता है।
इस सीरीज में अनुष्का सेन, तन्वी आज़मी, शिशिर शर्मा, सुहासिनी मुले, खुश जोतवानी, विशाखा पांडे, रेवती पिल्लई और एलीशा मेयर जैसे कलाकार नजर आएंगे। वहीं इस शो के निर्देशन की कमान डेबी राव ने संभाली है।