News Room Post

Lust Stories Twitter Review: कहानी के सिवा फैंस को भा रहे लस्ट स्टोरी-2 के बोल्ड सीन्स, तमन्ना- विजय की सिजलिंग केमिस्ट्री की हो रही चर्चा

Lust Stories Twitter Review: बता दें कि अपने करियर में पहली बार तमन्ना ने अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ा है और बोल्ड सीन्स दिए हैं। तमन्ना ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन हमेशा बोल्ड सीन्स देने से हमेशा परहेज किया।

नई दिल्ली। काजोल, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म लस्ट स्टोरीज-2 रिलीज हो चुकी है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। फिल्म में भरपूर प्यार और लस्ट देखने को मिल रहा है और फैंस फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स दे रहे हैं। फिल्म 2 घंटे 22 मिनट की है, जिसमे चार अलग-अलग जिंदगियों की कहानी को दिखाया गया है। हालांकि हर कहानी पूरी तरह से खरी नहीं उतरती है। हालांकि पूरी फिल्म में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के बोल्ड सीन्स सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के इंटीमेट सीन्स छा गए हैं।

छा गई तमन्ना और विजय की केमिस्ट्री

लस्ट स्टोरीज-2 में विजय और तमन्ना की हॉट केमिस्ट्री सबसे ज्यादा लोगों पसंद आ रही है। दोनों की कहानी में कोई दम नहीं है लेकिन हॉट सीन्स ने दोनों को पॉपुलर कर दिया है। कहानी में विजय और तमन्ना का पुराना रिश्ता है और दोनों अनजाने में काफी समय बाद मिलते हैं। दोनों की मुलाकात के बाद तमन्ना और विजय के बीच जो होता है, वो सभी को पता है। सोशल मीडिया पर कहानी नहीं लेकिन दोनों के बोल्ड सीन्स की काफी चर्चा हो रही है। तमन्ना और विजय के सुपर हॉट पिक्स से पूरा सोशल मीडिया भरा हुआ है।

 सुपर हॉट सीन्स से भरा गया सोशल मीडिया

एक यूजर ने लिखा- कामुक गर्मजोशी से भरा रोमांस…।लकी बॉय #विजयवर्मा, एक्स्ट्राडिनरी वीकेंड। तमन्ना के फिल्म के लिप-लॉक को भी सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल किया जा रहा है। एक्ट्रेस की अदाओं को देखकर फैंस के दिल से आह निकल रही हैं।


बता दें कि अपने करियर में पहली बार तमन्ना ने अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ा है और बोल्ड सीन्स दिए हैं। तमन्ना ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन हमेशा बोल्ड सीन्स देने से हमेशा परहेज किया।

Exit mobile version