नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान अपनी फिल्मों से लेकर अपनी निजी जिदंगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ में ऐसे डिसीजन लेते हैं कि चर्चा का विषय बन ही जाता है। अब खबरें हैं कि अबराज खान जल्द शादी करने वाले हैं और शादी की तारीख भी तय हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि अरबाज जल्द ही अपनी लेडी लव से शादी करने वाले हैं लेकिन वो कौन हैं…ये बहुत कम लोग ही जानते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि शूरा खान कौन हैं और कैसे दोनों की लवस्टोरी शुरु हुई।
इसी महीनें कर सकते हैं शादी
ये बात तो सभी जानते हैं कि अरबाज खान का जॉर्जिया एंड्रियानी संग उनका ब्रेकअप हो चुका है। जॉर्जिया एंड्रियानी खुद एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि उनका रिश्ता अरबाज से खत्म हो चुका है। जॉर्जिया से रिश्ता खत्म होते ही एक्टर की जिंदगी में लेडी लव की एंट्री हो चुकी है, जिसका नाम शूरा खान है। बता दें कि दोनों की डेटिंग की खबरें बार-बार आ रही हैं, इतना ही नहीं…ये भी कहा जा रहा है कि अरबाज और शूरा दोनों अपने रिश्ते को नाम देना चाहते हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं। अब सवाल उठता है कि शूरा कौन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शूरा खान बॉलीवुड की मेकअप आर्टिस्ट हैं एक बच्चे की मां भी हैं। शूरा ने रवीना टंडन के साथ भी काम किया है।
शूटिंग सेट पर हुई थी मुलाकात
शूरा और अरबाज की पहली मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी। ये फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। इसी फिल्म के सेट अरबाज और शूरा की आंखें चार हुई थी। इंडिया टुडे की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट की मानें तो इसी महीने अरबाज खान 24 दिसंबर को शादी करने को तैयार हैं। हालांकि कपल की तरह से शादी या डेटिंग को लेकर कुछ साफ-साफ नहीं कहा गया हैं।