News Room Post

Arbaaz Khan Shares Romantic Post: क्या एक्स वाइफ मलाइका को जलाने के लिए शूरा पर प्यार लुटा रहे हैं अरबाज!

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान(Arbaaz Khan ) ने दूसरी शादी कर ली है और अपनी पत्नी शूरा खान(Sshura Khan) के साथ काफी खुश हैं। कपल को आए दिन रेस्तरां में स्पॉट किया जाता है। अब तो शूरा पैपराजी के सामने पोज में भी देने लगी है। अरबाज(Arbaaz Khan) भी शूरा पर प्यार लुटाने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं लेकिन क्या शूरा से शादी अरबाज ने मलाइका को जलाने के लिए की है और वो शूरा(Sshura Khan) के साथ पब्लिकिली दिख कर मलाइका को दुख देना चाहते हैं..? सवाल बहुत है लेकिन ये कहा जा रहा है कि अरबाज जानबूझकर ऐसा करते हैं..तो चलिए जानते हैं कि इसके पीछे पूरा माजरा क्या है…।

पत्नी शूरा पर अरबाज ने लुटाया प्यार

आज शूरा खान (Sshura Khan) का जन्मदिन है और वो 31 साल की हो गई है। अर्पिता खान ने भी अपनी नई नवेली भाभी को विश किया है लेकिन अरबाज(Arbaaz Khan) ने तो सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी पर खूब प्यार लुटाया है। एक्टर ने लिखा- “जन्मदिन मुबारक हो मेरीप्यारी शूरा…। कोई भी मुझे आपकी तरह मुस्कुराने नहीं देता। आप मेरे जीवन में रोशनी करो। मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होने का इंतज़ार कर रहा हूं… उफ़ बूढ़ा हो गया.. वास्तव में बहुत बूढ़ा हो गया..। जब ब्रह्मांड ने हमें एक साथ लाया तो यह मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छी चीज़ थी…। रोमांटिक पोस्ट को देखकर यूजर्स का दिमाग ठनक गया है। यूजर्स का कहना है कि इतना प्यार अगर मलाइका को कर लिया होता तो तलाक ही नहीं होता, जबकि कुछ यूजर्स इसे जलाने का तरीका बता रहे हैं।

यूजर्स ने दिलाई मलाइका की याद

एक यूजर ने लिखा- मलिका के लिए ईर्ष्यालु शब्द। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा मलाइका के टाइम भी बोला होगा। एक अन्य ने लिखा- .ये सुनकर इसी बीच मलाइका डिप्रेशन में चली जाती हैं। एक अन्य ने लिखा-अब मलाइका करेगी अर्जुन से। पोस्ट के नीचे आपको ऐसे कई तरह के कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे।

Exit mobile version