News Room Post

TV Serials Update 20 September 2022: डॉ कुणाल फेरेगा अक्षरा के प्लान पर पानी तो अंधेरे में गुम होंगे अर्जुन और प्रीता

TV Serials Update 20 September 2022: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु 24 घंटे पूरा होने का इंतजार करता है। उसके लिए एक पल को भी काट पाना मुश्किल हो रहा है। वहीं अक्षरा का डिटेक्टिव सबूत लेकर इवेंट पहुंचता है

नई दिल्ली।छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल कुंडली भाग्य और  ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि कायरव गोयनका हाउस लौट आया है जिसे देखकर परिवार बहुत खुश होता है। वहींअक्षरा को गुंडे घेर लेते हैं और अभिमन्यु उसे बचा लेता है वो उसे सच बताने की कोशिश करती है लेकिन तभी डॉ कुणाल का फोन आ जाता है। वहीं कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अर्जुन काव्या से मिलने के लिए उसके स्कूल जाता है जहां उसकी मुलाकात प्रीता से होती है।

इवेंट से गायब होगी अक्षरा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिमन्यु 24 घंटे पूरा होने का इंतजार करता है। उसके लिए एक पल को भी काट पाना मुश्किल हो रहा है। वहीं अक्षरा का डिटेक्टिव सबूत लेकर इवेंट पहुंचता है लेकिन पहले ही डॉ कुणाल सबूत गायब कर देता है। वहीं महिमा को पता चल जाता है कि कायरव लौट आया है। इस बात को लेकर महिमा घर पर हंगामा करती है लेकिन अभि कहता है कि एक बार वो अक्षरा के मुंह से सच सुनना चाहता है। वहीं अक्षरा फैसला लेती है कि वो इवेंट में नहीं गाएगी।

अंधेरे में गुम होंगे अर्जुन और प्रीता

वहीं कुंडली पृथ्वी और अर्जुन की मुलाकात लाइब्रेरी में होती है जहां पृथ्वी प्रीता का इंतजार कर रहा होता है। अर्जुन आते ही पृथ्वी का गला पकड़ लेता है और कहता है कि प्रीता से दूर रहो। पृथ्वी अर्जुन को समझाने की कोशिश करता है कि वो उसका बिजनेस पार्टनर है और उसे भी प्रीता से प्यार है। तभी प्रीता भी लाइब्रेरी में आ जाती है और अर्जुन भी वहां छिप जाता है। दोनों अंधेरे में एक दूसरे को देखकर चिल्ला पड़ते हैं।

Exit mobile version