नई दिल्ली। अभिनेता अर्जुन कपूर के फैंस के लिए बुरी खबर है.., एक्टर ने अपने एक करीबी और कीमती चीज को खो दिया है। अर्जुन फिलहाल अच्छे दौर से नहीं गुजर रहे हैं और उस शख्स को याद कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी गम से भरा पोस्ट लिखा है, जिसे पढ़कर आपकी भी आंखे नम हो जाएंगी। दरअसल एक्टर ने अपने पालतू कुत्ते ‘मैक्सिमस’ को खो दिया है, उसका निधन हो गया है। एक्टर का मैक्सिमस से गहरा और दिल का रिश्ता था, इसलिए उसके जाने पर एक्टर इतना टूट गए हैं। एक्टर ने मैक्सिमस की याद में लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा।
एक्टर ने पोस्ट किया इमोशनल वीडियो
अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर मैक्सिमस की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं, जो बेहद प्यारी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट कर लिखा- ” दुनिया का सबसे अच्छा लड़का…मेरा मैक्सिमस…सबसे दयालु, सबसे मधुर, सबसे बहादुर, सबसे वॉर्म..सबसे अच्छा..। मुझे तुम्हारी याद आती है मेरे बच्चा..हमारा घर अब कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा…अचानक मुझे नहीं पता कि मैं घर पर कैसे बैठूं और तुम्हारे आसपास कैसे रहूं। उन्होंने आगे लिखा- अच्छे और बुरे दोनों दिनों में आपने मुझे और @अंशुलाकापूर को जो खुशी दी, उसके लिए धन्यवाद…। मुझे उम्मीद है कि आप फ़ुबु चॉकलेट और मां हमें ऊपर से देख रहे होंगे..।अपना ख़्याल रखना मेरे दोस्त, आराम करो, आराम से सोओ।
फैंस ने भी जाहिर किया दुख
एक्टर का पोस्ट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो मैक्सिमस के जाने से कितना दुखी हैं। पोस्ट में एक्टर ने वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वो अपने मैक्सिमस पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं..और उसके साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। फैंस पर पोस्ट पर शोक व्यक्त कर रहे है और एक्टर को ढांढस बता रहे हैं। काम की बात करें तो एक्टर को निर्देशक आसमान भारद्वाज की डार्क कॉमेडी फिल्म ‘कुत्ते’ में देखा गया था, अब एक्टर भूमि पेडनेकर के साथ थ्रिलर फिल्म ‘द लेडी किलर’ में दिखने वाले हैं।