News Room Post

दूल्हा बना अरमान, गाजे-बाजे के साथ निकली बारात, फिल्मी अंदाज में थामने वाला है अपनी दुल्हन अभीरा का हाथ

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, YRKKH 8 June Spoiler: अरमान की हालत आशिकों की तरह हो गई है। अभीरा की याद में उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है और अब शो में एक मेजर ट्विस्ट आने वाले है, जहां अरमान को आप दूल्हा बने देखने वाले हैं। अब ये दूल्हा रूही और अभीरा में से किसे अपनी दुल्हन बनाएगा? चलिए बताते हैं इस रिपोर्ट में...

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में इन दिनों भूचाल आया हुआ है जहां अभीरा को तो अरमान से प्यार एहसास काफी पहले हो गया था लेकिन अब अरमान को भी एहसास हो गया है कि वो अभीरा से कितना प्यार करता है। अरमान की हालत आशिकों की तरह हो गई है। अभीरा की याद में उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है और अब शो में एक मेजर ट्विस्ट आने वाले है, जहां अरमान को आप दूल्हा बने देखने वाले हैं। अब ये दूल्हा रूही और अभीरा में से किसे अपनी दुल्हन बनाएगा? चलिए बताते हैं इस रिपोर्ट में…

अरमान को हुआ अभीरा से प्यार:

शो के सेट से लीक हुई हालिया वीडियोज के मुताबिक, अरमान के भाई बहन उसे कह रहे हैं कि वो अभीरा को जाकर कह दे वो उससे कितना प्यार करता है। अभीरा के ग़म में अरमान का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उधर अभीरा उदयपुर में स्ट्राइक के चलते अरमान के घर के करीब से गुजर रही है। प्यार में पागल अरमान अभीरा को रोकने के लिए अभीरा के पीछे भागता है लेकिन वो रोक नहीं पाता और अभीरा आगे निकल जाती है।


दूल्हा बना अरमान:

शो के एक और लीक हुए वायरल वीडियो के मुताबिक, जल्द ही अरमान को आप शो में दूल्हे के लिबास में देखेंगे जहां दूल्हा बना अरमान गाजे-बाजे के साथ सज-धज कर अपनी दुल्हन को लेने जा रहा है। हालांकि, आपको बता दें कि अभीरा उधर हमेशा के लिए मसूरी जा रही है। ऐसे में रिपोर्ट्स की माने तो अरमान अभीरा की बस के आगे पूरी बारात लेकर पहुंच जाएगा। हीरो की तरह एंट्री मारकर अरमान यहां से अपनी हीरोइन यानी अपनी दुल्हन अभीरा को ले जाएगा।

Exit mobile version