नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों इमोशनल ड्रामा चल रहा है। शो लगतार टीआरपी चार्ट में बरक़रार है और दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। सीरियल में फ़िलहाल अरमान, अभीरा और रूही बेबीमून पर हैं जहां अरमान और अभीरा तो खूब एन्जॉय कर रहे हैं लेकिन रूही को उसके खुद के ख्याल ही अब परेशान करने लगे हैं और जल्द ही सीरियल में एक बड़ा ट्विस्ट भी आने वाला है। तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!
रूही के ख्यालों में अरमान
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है रूही से जहां रूही सपने में देखती है कि अरमान उसके पास आया है और उसे कह रहा है कि रोहित नहीं है तो क्या हुआ मैं तो हूं, मैं तुम्हारा ख्याल रखूंगा, तुम्हारा घर बनूंगा, मैं दक्ष को पापा का प्यार दूंगा और अरमान रूही को गले लगा लेता है। गले लगाते ही रूही की नींद खुल जाती है। इतने अजीब सपने के बाद अब रूही खुद कश्मकश में है कि उसने ऐसा सपना क्यों देखा और रोहित की तस्वीर को लेकर रो रही है कि वो सिर्फ रोहित से प्यार करती है।
अरमान और अभीरा रूही को नाश्ते पर बुलाते है लेकिन अरमान को फेस न करना पड़े इसलिए रूही आराम करने का बहाना देकर कमरे में ही रहती है। रूही को समझ नहीं आ रहा है वो क्या करे? वो अरमान को फेस नहीं करना चाहती है और इस बेबीमून पर आकर पछता रही है। रूही बाहर निकलती है जहां उसका दुपट्टा पैर में फंस जाता है। अरमान उसे सही करने जाता है लेकिन रूही उसे धक्का देकर वहां से चली जाती है। रूही का ऐसा बर्ताव देखकर अरमान और अभीरा दोनों चौंक जाते हैं। अभीरा कहती है कि रूही किसी बात से जरूर परेशान है मैं उससे बात करती हूं।
अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां अभीरा रूही का ख्याल रखने की हर संभव कोशिश कर रही है वहीं रूही अपने सपने में अरमान के साथ है। ऐसे में कयास यही हैं कि सीरियल में आपको एक बार फिर अरमान, अभीरा और रूही के बीच लव ट्राइंगल देखने को मिलने वाला है।